Rashan card :अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो फिर आपको खुशी से उछल जाना
चाहिए, क्योंकिक्यों सरकार ने ऐलान ही कुछ ऐसा कर दिया है। इन दिनों राशन कार्डधारकों की
किस्मत खूब चमक रही है, जिन्हें लिए अलग-अलग स्कीम्स चलाई जा रही हैं। वैसे तो केंद्र वा
राज्य सरकारें साल 2020 से फ्री राशन सहित कई सुविधाएं चला रही हैं।
इस बीच सरकार ने अब एक और बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसे जानकर सबके चेहरे पर काफी
रौनक दिख रही है। सरकार अब राशन कार्डधारकों को कुछ पैसे भी भेंट कर, जिसका लाभ
बड़ी संख्या में लोगों को हो रहा है। Rashan card
सरकार राशन कार्डधारकों को अब राशन के साथ 1107 रुपये की राशि ऑफर के तौर पर दी
जा रही है, जिससे हर गरीब के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। इसका फायदा आप भी
आराम से ले सकते हैं, जिसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। यह राशि आपको पोंगलपों
Also Read :- Akshara Singh Viral video:Viral हुआ अक्षरा सिंह का नया mms,अपने आशिक के साथ सरेआम कर रहे थे गंदे काम,देखें वीडियो
स्कीम का फायदा लेने के लिए जरूरी शर्तें
राशन कार्डधारकों को सरकार 1107 रुपये का कैश दे रही है, जिसके लिए कुछ जरूरी शर्तें तय
की गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा। इसमें सबसे पहले तो आप तमिलनाडु राज्य के
निवासी होने जरूरी हैं, जिसके बाद इसका लाभ आराम से मिल सकेगा। यह ऐलान तमिलनाडु
के सीएम एम के स्टालिन ने किया है, जो पोंगलपों त्योहार पर गिफ्ट के तौर पर दे रहे हैं।
इसलिए इसे पोंगलपों गिफ्ट हैम्पर भी कहा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, गिफ्ट हैम्पर में
1000 रुपये नगद रुपये के अलावा 35.20 रुपये की एक किलो चीनी, 39.27 रुपये की एक किलो
चीनी और 33 रुपये का पनीर करंम्बू आदि सामान का वितरण किया जा रहा है, जिसे देख हर
किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।
Also Read :- Bhojpuri सिनेमा की क्वीन अक्षरा सिंह का वायरल हुआ mms,वीडियो में अक्षरा सिंह इस लड़के के साथ बना रही थी……
जानिए कितने राशन कार्डधारकों को होगा लाभ
तमिलनाडु सरकार बड़े स्तर पर इसका फायदा लोगों को दे रही है। एक सरकारी रिपोर्ट के
मुताबिक, करीब 2 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलना तय माना जा रहा है। इससे सरकार के
स्टॉर पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। वैसे पोंगलपों त्योहार तमिलनाडु में हर साल मनाया जाता है।
इस बार राज्य भर में यह त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाना है, जिसकी तैयारियां तेजी से चल
रही हैं।