मध्यप्रदेश मंडी भाव

Ranu Mondal Viral Video: दुल्हन की तरह तैयार हुई रानू मंडल, खूबसूरती पर फिदा हुए फैन, जानिए क्या है वजह, video देखकर हस पडेगे आप

Ranu Mondal Viral Video: एक प्यार का नगमा… गाना गाकर सोशल मीडिया की दुनिया में धूम मचाने वाली रानू मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अबकी बार उन्होंने ऐसा गाना गाया है जो शायद पहले कभी सुना भी होगा. दरअसल रानू मंडल ने ‘कच्चा बादाम’ गाने को थोड़ा ट्विस्ट करा दिया और उसमें अपने शब्द थोड़ दिए.

इसके बाद उन्होंने अपनी आवाज जो गाया गाया सुनकर खूब मजा आएगा. गाना अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. इसे अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है.

Ranu Mondal Viral Video: दुल्हन की तरह तैयार हुई रानू मंडल, खूबसूरती पर फिदा हुए फैन, जानिए क्या है वजह
Ranu Mondal Viral Video: दुल्हन की तरह तैयार हुई रानू मंडल, खूबसूरती पर फिदा हुए फैन, जानिए क्या है वजह

रानू मंडल ने गाया बासी बादाम
सामने आए रानू मंडल के वीडियो में देखा जा सकता है कि गाना गाने से पहले वो किसी दुल्हन की तरह सजकर आईं. उन्होंने साड़ी पहन रखी है. गले में हार हैं और कानों में झुमके डाले हैं. अब जैसे ही कच्चा बादाम का पहला मुखड़ा गुनगुनाती हैं, सुनकर खूब हंसेंगे. दरअसल रानू मंडप कच्चा बादाम की जगह बासी बादाम कहती हैं. वो इस मुखड़े को कई बार गुनगुनाती है.

उनके गाने के बोल हैं, ‘बासी बादाम…कच्चा बादाम…बासी बादाम…’ गाने के दौरान उनका हावभाव भी देखना लायक होता है. गाने गाने के आखिर में वो ऐसा कुछ करती हैं कि देख तो आज हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस बीच कोई महिला ने कुछ कहती हुई भी सुनाई पड़ती है.

रानू मंडल ने गाया बासी बादाम
सामने आए रानू मंडल के वीडियो में देखा जा सकता है कि गाना गाने से पहले वो किसी दुल्हन की तरह सजकर आईं. उन्होंने साड़ी पहन रखी है. गले में हार हैं और कानों में झुमके डाले हैं. अब जैसे ही कच्चा बादाम का पहला मुखड़ा गुनगुनाती हैं, सुनकर खूब हंसेंगे. दरअसल रानू मंडप कच्चा बादाम की जगह बासी बादाम कहती हैं. वो इस मुखड़े को कई बार गुनगुनाती है.

उनके गाने के बोल हैं, ‘बासी बादाम…कच्चा बादाम…बासी बादाम…’ गाने के दौरान उनका हावभाव भी देखना लायक होता है. गाने गाने के आखिर में वो ऐसा कुछ करती हैं कि देख लिया तो आज हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस बीच कोई महिला ने कुछ कहती हुई भी सुनाई पड़ती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button