Ram Mandir अयोध्या राम मंदिर का कब होगा निर्माण अब तक का कितना हुआ काम आइये जानते है अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के बारे में
Ram Mandir अयोध्या राम मंदिर का कब होगा निर्माण अब तक का कितना हुआ काम आइये जानते है अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के बारे में
Ram Mandir
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भव्य रूप से तेजी के साथ चल रहा है.अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर का निर्माण हो रहा है. अगले 12 महीने में भगवान राम को मूल गर्भ गृह में विराजमान भी करा दिया जाएग. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं तो वहीं राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने वाले लाखों भक्तों को भगवान श्री रामलला के साथ 15 और देवी-देवताओं व ऋषि मुनियों के भी दर्शन प्राप्त होंगे. राम मंदिर ट्रस्ट का दावा है कि परिसर में राम मंदिर के साथ परकोटे में और परकोटे के बाहर 9 मंदिरों को बनाया जाएगा. इसके साथ ही गर्भ गृह में विराजमान होने वाले भगवान श्री रामलला के साथ धनुष, बाण और मुकुट भी होगा.
राम निर्माण अब तक कितना हुआ काम है?
मंदिर में अब तक प्लिंथ के निर्माण में पत्थरों के बीच इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. करीबन 17,000 ग्रेनाइट पत्थरों के ब्लॉक का उपयोग कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा राजस्थानी बलुआ पत्थर का उपयोग करके मंदिर के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण तक्काशी द्वारा किया जा रहा है. वहीं मंदिर का बेस लगभग पूरा तैयार हो चुका है.पत्थरों पर नक्काशी का काम चल रहा है, जिसमें से कुछ पर काम संपन्न भी हो चुका है, महीने काम होने की वजह से इसमें अभी समय लगेगा.
कितना काम अभी है बाकी
अयोध्या में राम मंदिर का 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. 2024 में राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के एक सदस्य ने ये जानकारी दी है. बताया गया है कि जनवरी 2024 में भक्तों के लिए इस राम मंदिर को खोल दिया जाएगा और भगवान राम और दूसरे भगवानों की मूर्ति भी स्थापित होगी. जिस रफ्तार से मंदिर निर्माण चल रहा है, दावा ये भी है कि अगले साल दिसंबर तक मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार कर लिया जाएगा और फिर 2024 में इस श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. इसके अलावा यज्ञ मंडप, अनुष्ठान मंडप, संत निवास, संग्रहालय, अनुसंधान केंद्र, पुस्तकालय, आदि जैसी अन्य सुविधाओं को भी तैयार करने का प्लानिंग है, जिस पर काम शुरू है.
कब तक तैयार होगा राम मंदिर?
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है लेकिन ये कब तक बनकर तैयार होगा, इसका भक्तों को बड़ा इंतजार है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में राम मंदिर की तारीख के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर 1 जनवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। शाह ने ये बात त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को कही। गौरतलब है कि राम मंदिर का मुद्दा 1990 से उठ रहा है, जिसके लिए बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रथयात्रा भी निकाली थी। पीएम मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।
यह भी पढ़े
नाना पाटेकर की तरह दिखते हैं मल्हार पाटेकर, जानिए उनके बेटे के कुछ खास टैलेंट
Ram Mandir अयोध्या राम मंदिर का कब होगा निर्माण अब तक का कितना हुआ काम आइये जानते है अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के बारे में