HomeमनोरंजनRakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन' सिद्धार्थ-कियारा...

Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन’ सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात

Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन’ सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। जिसके कारण वह सुर्खियों में भी बनी हुई है। वहीं इस बार राखी ने कियारा और सिद्धार्थ की को पहले तो शादी की बधाई दी फिर उन्होंने ऐसी बात कह दी जिसके लिए वह चर्चा का विषय बन गई है। एक तरफ वह अपनी मां के निधन के दुख से उभर नहीं पा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके पति आदिल दुर्रानी ने उन्हें धोखा दे दिया। राखी का आरोप है। कि आदिल ने पहले ही एक शादी की थी। साथ ही उन्होंने राखी से शादी करने के लिए जबरदस्ती उनका धर्म बदलवाया। पति के दिए धोखे की वजह से राखी बुरी तरह टूट गई हैं। अब राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस क्यूट कपल सिद्धार्थ-कियारा को शादी की बधाई दी।

Untitled design 2022 09 09T184713.624 640x853 1
Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन’ सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात

सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर बोलीं राखी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से सभी फैंस काफी खुश हैं। दोनों को शादी के जोड़े में साथ देख सभी सोशल मीडिया यूजर्स कपल को बधाई दे रहे हैं। इस बीच राखी सावंत ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत कर कपल को शुभकामनाएं दी और साथ ही अपना दुख जाहिर किया।

Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन' सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात
Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन’ सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात

कपल को दी शादी की बधाई

वीडियो में राखी सावंत कहती हैं, ‘मुझे इतना फील हो रहा है कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई, उनकी न्यूज़ अच्छी तरह से फैलनी चाहिए। इतना पवित्र शादी का बंधन है। यहां मेरी इतनी गंदी न्यूज़ फैल रही है। अपनी शादी का जिक्र करते हुए राखी सावंत काफी दुखी हो गईं और वह चाहकर भी आंसू छुपा नहीं पाईं।

rakhi sawant adil khan
Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन’ सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात

शादी को देखती हूं ना तो मुझे घिन आती है

राखी सावंत रोते-बिलखते आगे कहती हैं। ‘मुझे बहुत ज्यादा फील हो रहा है। किसी भी शादी को देखती हूं ना तो मुझे घिन आती है। किसी भी लवबर्ड्स को साथ देखती हूं तो मैं रो पड़ती हूं। 14 फरवरी आ रही है मेरा दिल रो रहा है’। राखी सावंत के इस बयान से साफ नजर आ रहा है कि, उन्होंने आदिल संग इस वैलेंटाइन काफी कुछ प्लान कर रखा था। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि, शादी के कुछ दिनों बाद ही रिश्ता तोड़ने की नौबत आ जाएगी।कि राखी सावंत ने आदिल से साल 2022 में शादी की थी. थोड़े दिन तक सब कुछ ठीक चला उसके बाद आदिल और राखी के बीच दूरियां लड़ाई और झगड़े होने लगे। राखी का आरोप कि आदिल की गर्लफ्रेंड उसका पीछा नहीं छोड़ रही है।जिसकी वजह से उनका यह रिश्ता भी खतरे में चल रहा है। वहीं अब राखी ने आदल पर कई सारे संगीन आरोप भी लगाए हैं। इस बात से राखी काफी टूट चुकी हैं।  उनके फूट-फूटकर रोते हुए कई सारे वीडियो भी पहले वायरल हुए थे।

article l 20221131316160658566000
Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन’ सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात

फैंस ने किया राखी सावंत को ट्रोल

राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं कुछ फैंस कियारा का कायरा नाम लेने पर उनको बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखाओ तेरी कायरा वो भी मनीष के साथ’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा अगर इसी तरह गलत नाम लोगी तो एक दिन खुद का नाम भी भूल जाओगी।

Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन’ सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात

 

Untitled design 95 2
Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन’ सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात

सिद्धार्थ-कियारा मुंबई में देंगे रिसेप्शन पार्टी

बता दें कि, 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे। शादी के बाद दोनों दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां कपल का ग्रैंड वेलकम किया गया। खबरों के मुताबिक आज यानी 12 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन होगा। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे।

ab7913f7c49661cae7a178657f7f94221671510661947209 original
Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन’ सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात

यह भी पढ़े 

Rakhi Sawant किसी की शादी देखकर राखी को आती है घिन, सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग पर दिया ऐसा रिएक्शन

Rakhi Sawant Adil Khan राखी सावंत की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा सबके सामने कहा मेरे पास वापस आ गया मेरा आदिल

Rakul Preet Singh ने लहंगा चोली पहनकर उठाये सबके होश फैंस भी हुए उनके हुस्न पर फ़िदा

Business Idea : महज 15 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कुछ ही महीनो में हो जाएंगे मालामाल

शादी के बाद भी जारी है Salman Katrina का इश्क

Rakhi Sawant किसी की शादी देखती हूं, तो आती है घिन’ सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत ने क्यों बोली ऐसी बात

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular