मध्यप्रदेश में मूंग की सरकारी खरीद शुरू न होने से बाज़ार में मूंग के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या पर सरकार का क्या रुख है आईये जानते हैं इस लेख में।
आज का जोधपुर मंडी भाव। JODHPUR Mandi bhav 27-05-2022 :MpMandiBhav
मंडियों में पहुंची मूंग लेकिन सरकारी खरीद शुरू नहीं
खुले बाजार में बेचने को मजबूर हैं किसान
जिसके कारण किसान कम दामों पर मूंग खुले बाज़ार में बेचने को मजबूर हैं, और काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उनकी लागत भी ठीक से नहीं निकल रही जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।
बुधवार को मूंग 6150 रुपये प्रति क्विंटल से 100 रुपये टूटकर 6050 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। इस पर व्यापारियों का कहना है कि मूंग का भविष्य मप्र। सरकार की खरीदी पर निर्भर करेगा।
आज का बडनगर मंडी भाव। BADNAGAR Mandi bhav 27-05-2022 :MpMandiBhav
सरकार ने इस दिशा में ये उठाए कदम
मध्यप्रदेश सरकार का कहना है कि उसने मूंग खरीदी के संबंध में केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की और से कोई जवाब नहीं आया है। जवाब आते ही उसके अनुसार मूंग की खरीद प्रक्रिया पर काम शुरू किया जाएगा।
नाफेड द्वारा टेंडर बिक्री और ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक को देखते हुए फिलहाल मूंग में तेजी नजर नहीं आ रही है।
दालों के दाम
चना दल का भाव 5700-5800 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। तो वहीं मसूर दाल 8000-8100 रूपये प्रति क्विंटल चल रही है। उड़द मोगर 9100-9300 रूपये प्रति क्विंटल चल रही है।
तुवर दाल 7800-7900 रूपये प्रति क्विंटल है। ये उन दालों के दाम हैं जो कि हम लोग अपने घर में रोजमर्रा में उपयोग करते हैं।