ग्राहकों के सर चढ़ कर बोल रही Bajaj की स्पोर्टी लुक में Pulsar N160 बाइक ,कम कीमतों में तगड़े पावर इंजन के साथ सर्राटे से दौड़ेगी सड़को पर Bajaj Pulsar N160 टू-व्हीलर बनाने कंपनी बजाज के मई 2023 वाले महीनों में टोटल 1,89,556 यूनिट बिके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि। ईयर-ओवर-ईयर 102.27% का इजाफा हुआ है सेल में। अगर इसे मई 2022 वाले महीनों से कंपेयर करे, तो मई 2022 वाले महीने में इस कंपनी के 93,701 यूनिट बिकाय थे। 95,825 यूनिट का डिफरेंस आया है सेल में।
बाइक में रहेंगे आधुनिक फीचर्स
यह Bajaj Pulsar N160 एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक को आप काफी तेज रफ्तार से चला सकते हैं। वहीं बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया है। कंपनी की यह बाइक तीन कलर ऑप्शन्स क्रमशः कैरेबियन ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक और रेसिंग रेड के साथ आपको बाजार में मिल जाएगी। इस बाइक को खरीदने की अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो पहले इसके इंजन और कीमत के बारे में जान लीजिए।
Bajaj Pulsar N160 का पावर इंजन
जानकारी के लिए बता दे की यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है. यह अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें सिंगल और डुअल डिस्क ब्रेक ऑप्शन और ABS भी मिलता है. इसमें 149cc का इंजन दिया गया है, जो में 13.8bhp का आउटपुट और 13.25Nm का टार्क है.
ग्राहकों के सर चढ़ कर बोल रही Bajaj की स्पोर्टी लुक में Pulsar N160 बाइक ,कम कीमतों में तगड़े पावर इंजन के साथ सर्राटे से दौड़ेगी सड़को पर
फीचर्स और कीमत
बजाज पल्सर एन160 (Bajaj Pulsar N160) बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोकर्स और रियर में मोनो-शॉक एब्सॉर्बेर आपको मिल जाता है। इसके अलावा ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इस बाइक में सिंगल या ड्यूल-चैनल एबीएस के साथ आपको डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। देश के मार्केट में कंपनी की ये बाइक आपको 1.23 लाख रुपये से लेकर 1.31 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाएगी।