प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 || ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
“Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana”:- इस स्कीम का राष्ट्रीय मिशन देश के सभी कृषि उत्पादकता में सुधार लाना और देश के सभी संसाधनों का सबसे अच्छा और बेहतर उपयोग हो सके | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना मानसून पर जो खेती निर्भय करती है वह कम हो जाए और PMKSY के जरिए देश के सभी खेत तक पानी पहुँच सके उसके लिए शुरू की थी |
आइए जानते है Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana के बारे में और उसके कुछ पहलुओं के बारे में जैसे की,
PMKSY In Hindi
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana) के बारे में जानकारी.
- Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana Of Component Programme.
- Watershed Development.
- PMKSY PDF.
अगर आपको इसके बारे में विस्तार में जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा |
PMKSY In Hindi
आप सब लोग जानते है की हमारा देश ज्यादा से ज्यादा कृषि पर ही आधारित होता है | देश में कैसे ऐसे लोग है जिनकी रोजीरोटी खेती पर निर्भय करती है | परंतु ज्यादा गरमी पड़ने की वजह से कई लोगो को खेती करने के लिए पानी कम पड़ता होगा जिससे खेती में ज्यादा तकलीफ उठानी पड़ती है |
pradhan mantri krishi sinchai yojana
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानी की वजह से किसानो को जो परेशानिया होती है वो ना हो इसलिए कृषि सिंचाई योजना को launch की थी |
इस योजना के अंतर्गत देश के सभी किसानो को गर्मी के दौरान खेती करने में जो धिक्कत होती थी वो अब नहीं होगी क्योँकि इस योजना के तहत सभी किसानो को पानी मिलेगा|
गर्मी के दौरान किसानो को खेती में काफी नुकसान भुगतना पड़ता है |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Pradhan Mantri krishi Sinchai Yojana) का शुभारंभ 2015 में हुआ था | जिस योजना में गवर्नमेंट ने बजेट 50,000 carore रुपये की निधि तय की थी |
जिसमें सिंचाई की वजह से जो भी नुकसान होते है उससे बच सकते है | इस योजना में गरमी के दौरान काफी ऐसे पाक है जो पानी की कमी की वजह से नाश होते है |
इसकी वजह से देश में काफी ऐसे चीज़ें है जैसे की जो खाने में उपयोग किये जाते है वो और किराने की चीज़ें काफी महेंगी हो जाती है |
इन सभी कारणो के वजह से प्रधानमंत्री कृषि योजना लागू की गई थी जिसके कारन किसानो को ज्यादा नुकसान भुगतना न पड़े | जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था में भी संतुलन रहेगा |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का आखरी ऑप श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में CCEA की कमिटी ने दिया था |
इस योजना के तहत 5 वर्ष के लिए कृषि की उत्पादकता बढे इसलिए 50000 करोड़ रुपये सिंचाई के लिए दिए जायेगे ऐसा अरुण जेटली ने कहा था |
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana के बारे में यह भी कहा गया था की ये सभी रुपये सिर्फ और सिर्फ कृषि के जो पदशों की उत्पादकता बढ़ने के हेतु ही खर्च होंगे | और उस वक्त ये भी तय हुआ था की वर्तमान वित्त के वर्ष में 5300 करोड़ रुपये भी खर्च होंगे |
इसके अलावा देश के सभी नागरिको का ये मानना है की देश में कृषि क्षेत्र बढे और इसका विकास हो |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana) के बारे में जानकारी
- हमारे देश में कुल 142 मिलियन हेक्टर जमीन में कुछ जमीने ऐसी भी है जो केवल बरसात पर आधारित होती है , और बाकी 45 % खेती के लिए सिंचाई की व्यवस्था की गई है |
- किसानो को मानसून में बारिश कम होने के वजह से उनके पाक को काफी नुकशान होता है और उनके पाक फ़ैल हो जाते है जिसके कारन किसानो को काफी नुकसान होता है |
- इस योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट ने ये कहा था की कुल 5300 करोड़ रुपये इस योजना में खर्च होंगे और उसके अलावा 6 लाख हेक्टर जमीं में सिंचाई उपलब्ध करावा जाएगी |
- इसके अलावा पानी का व्यय कम हो इसलिए हमारी गवर्नमेंट ने 5 लाख हेक्टर जमीं को टपक सिंचाई का लाभ देने का सुझाव दिया था जिससे किसानो को अच्छा उत्पादन भी हो उनकी फसल भी अच्छी हो |
PM krishi sinchai yojana in Hindi
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है की हमारे देश में जितनी भी जमीं है उस सभी जमीं तक सिंचाई के परियोजनाएँ पहुचे जिससे किसान को भी कोई नुकसान न हो सके |
इस योजना के अंतर्गत ये जितनी भी परियोजनाएं है उसको सुधरने की बात की तो उनके खिलाफ बहोत सख्त नियम बनाये जायेगे |
इसके आलावा इस योजना के तहत जो 1300 वाटरशेड की जो परियोजनाएं है उसको भी पूर्ण किये जाएगी |
इस योजना में जो 200 करोड़ रुपये है उसका उपयोग कृषि में जो वैज्ञानिक तरीको है उसको बढ़ावा देने के लिए खर्च किये जाएगे |
ये जो फंड है वो AGRI – Tech Infrastructure Fund (ATFI ) को दिया जायेगा , और ये फंड NAM को बढ़ावा देने के लिए ही उपयोग किया जायेगा |
इस योजना की वजह से किसानो को अपनी जो उत्पादने है वो आसानी से बाजार तक पहुँच जाएगी , और इसके साथ साथ MNREGA की पूरी जानकारी भी शामिल होगी |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को दो बोर्ड के हेड के निचे काम करना पड़ता है | एक बोर्ड है सेंट्रल लेवल पे NSC जिसके चेयरमैन प्रधानमंत्री होंगे |
और दूसरा है NSC बोर्ड जिसके चेयरमैन निति आयोग के VICE चेयरमैन होंगे |
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana के अंतर्गत जल संसाधन , नदी विकास और गंगा मरम्मत कार्यालय को नियामक कचेरी की तौर पर लिया जायेगा |
और जो 99 मेजर है उनको मध्यम सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करना होगा |
Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana Of Component Programme
(AIBP ) – एक्सेलरेटेड इरीगेशन बेनिफिट प्रोग्राम
एक्सेलरेटेड इरीगेशन बेनिफिट प्रोग्राम का मुख्य हेतु हमारे देश में जितने भी सिंचाई के काम है जो कई खत्म हो चुके है और कई खत्म होने को बाकि है उसे बहोत जल्द ही खत्म करवाने का है |
यह प्रोग्राम MWER , RD , GR के द्वारा अमल में लाना था उस काम को जल्द ही जल्द पूरा करने के लिए ये प्रोग्राम को launch किया गया था|
How To Get Water From Every Field Pradhan Mantri krishi Sinchai Yojana
इस प्रोग्राम का मुख्य हेतु जितनी भी कृषि योग्य जमीं है उन सभी को पानी मिल सके और जहा सिंचाई के लिए पानी कम पड़ता है ,वहा स्त्रोत वृद्धि और वितरण , भूजल विकास , लिफ्ट इरीगेशन से पानी पहुंचे |
इसका मुख्य हेतु पानी की जो पुरानी टंकी होती है उसे रिपेयर या फिर रेनोवेट करवाके उसमे रेस्टोंरेशन करवाके पानी को बचा सकते है |
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY ) Per Drop More Crop
इस प्रोग्राम में यह ध्यान रखना जरुरी है की पानी को स्टोर करने के तरीको से पानी को बचने के लिए या ज्यादा उत्पादन लेने के लिए हम माइक्रो स्टोरेज का उपयोग कर सकते है |
इसके कारन पानी का संग्रह सूक्ष्म तरीको से होता है |
Watershed Developement
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ड्रेनेज ट्रीटमेंट , सोइल एन्ड मॉस्चर कन्वर्सेशन , जल संचयन संरचना और आजीविका सहायता जैसी बातो पर ध्यान केंद्रित किया जाता है |
यह योजना गतिविधियों के सहायक और वाटरशेड डेवलपमेंट की सहायता के लिए ही बनाई गई है |
किसान टोल फ्री किसान कॉल सेंटर 1800-180-1551 से भी जानकारी ले सकते हैं।
PMKSY PDF
यहाँ पर हमने आपको PMKSY की और जानकारी के लिए Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana PDF दी गई है |