केंद्र सरकार ने PPF जैसी स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहं किया है। PPF ब्याज पर मिलने वाली आय पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है
स्माल सेविंग्स स्कीम की बात करें तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी PPF उन निवेशकों के लिए बेहतर प्लान है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं। 15 साल मेच्योरिटी पीरियड होने के चलते यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देती है। वहीं PPF मैं दूसरी तमाम स्कीम के मुकाबले बेहतर ब्याज भी मिल रही है। PPF सरकार की गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है। इसके जरिए आप करोड़पति भी बन सकते हैं। यह अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं।
HDFC Bank में HDFC के विलय के प्रस्ताव को RBI की मंजूरी, जानिए कब तक पूरा होगा प्रोसेस
केंद्र सरकार ने PPF जैसी स्माल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी 30 सितंबर 2022 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए PPF पर 7.1 फीसदी के दर से ब्याज मिलती है। इसमें मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है
PMKY Yojna: किसानों को सरकार हर महीने देगी 50,000 रुपये, तुरंत अप्लाई करने के बाद मिलेगा फायदा
HUF और Non Resident Indians यानी NRI इस PPF अकाउंट में निवेश नहीं कर सकते हैं। इसमें निवेश एकमुश्त या अधिकतम 12 किस्तों में किया जा सकता है। प्रत्येक वित्त वर्ष के लिए न्यूनतम निवेश 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये है। इसकी मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है। इसमें 15 साल तक निवेश कर सकते हैं। अगर आपको पैसे की आवश्यकता नहीं है तो पांच साल के ब्लॉक अवधि के आधार पर अपने पीपीएफ अकाउंट को 15 साल के बाद एक्सटेंड भी कर सकते हैं। इस प्रकार 35 साल तक PPF में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए PPF अकाउंट सबमिशन फॉर्म भरना होगा।
कैसे बनेंगे करोड़पति
अगर आप हर महीने 12,500 रुपये जमा करते हैं। यह सालाना आधार पर 1.50 लाख रुपये हो जाएगा। इसमें ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग है। 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम 103 करोड़ रुपये हो जाएगी। कुल निवेश 37,50,000 रुपये है। ब्याज का फायदा 65,58,015 रुपये होगा।
ALso read
MP IIFM Recruitment 2022 – मध्य प्रदेश वन प्रबंधन संस्थान भर्ती
Devar Bhabhi : रुला देने वाली दर्द भरी प्रेम कहानी
Ullu New Web Series List : उल्लू की ये वेब सीरीज भरी है फुल ड्रामा और बोल्ड सीन से, क्लिक कर जाने