नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस जनता के लिए अक्सर नए नए स्कीम निकलते रहते हैं। यह स्कीम जनता के लिए काफी मुनाफे का सौदा साबित होती हैं। मुनाफे के साथ साथ यह एक सुरक्षित और सिक्योर निवेश का भी आश्वासन देते हैं। क्योंकि पोस्ट ऑफिस सरकार से सीधे सीधे जुड़ा हुआ होता है इसलिए जनता भी इस पर आसानी से भरोसा करती है और एक सुरक्षित निवेश के लिए तैयार हो जाती है। पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई योजना ग्राम सुरक्षा योजना रूरल (Gram Suraksha Yojana) पोस्टल इंश्योरेंस स्कीम प्रोग्राम का ही एक हिस्सा है।
इस पोस्टल इंश्योरेंस स्कीम को सन् 1995 में ग्रामीण जनता के लिए लॉन्च किया गया था। इसके तहत अगर आप रोज 50 रुपए प्रति दिन निवेश करते हैं तो आप इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अपने लिए कुल 35 लाख रुपए की राशि सुनिश्चित कर सकते हैं। मतलब यह है कि इस योजना में आप 50 रुपए प्रति दिन यानी की महीने के हिसाब से केवल 1 हजार 500 रुपए निवेश कर के 35 लाख रुपए पा सकते हैं।
इस योजना के तहत आपको 50 रुपए रोज निवेश करने होंगे और जब आप 80 साल की उम्र पार कर लेंगे तब आप को यानी की निवेशक को स्कीम की यह राशि बोनस के साथ मिल जायेगी।अगर आपकी मृत्यु 80 साल से पहले ही हो जाती है तो यह रुपए आपके नॉमिनी को दे दिए जायेंगे। इस निवेश योजना में 19 साल से लेकर 55 साल तक के लोग निवेश कर सकते हैं। इस में निवेश करने की राशि कम से कम 10 हजार रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपए हैं। इस निवेश से आपको आगे चल कर यानी की अपने बुढ़ापे में बहुत से फायदे हो