Homeसरकारी योजनाPost Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख...

Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल 

Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल, भारतीय डाकघर में निवेश की कई योजनाएं हैं। पोस्ट ऑफिस में आरडी समेत कई योजनायें चल रही है। जिसमें आप मासिक और सालाना आधार पर पैसा निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पोस्ट ऑफिस पर बैंकों और अन्य संस्थानों की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है। इसके साथ ही यहां किया गया निवेश भी सुरक्षित है। इसलिए बहुत से लोग अपना पैसा पोस्ट ऑफिस में निवेश करना पसंद करते हैं।

Post Office High Return Scheme 2023 Update
Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल

आज हम आपको डाकघर, आवर्ती जमा योजना ( RD ) की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप मासिक आधार पर 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं और मैच्योरिटी के बाद इसे और 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। डाकघर में छोटी बचत के लिए RD खाता न्यूनतम 100 रुपये के निवेश के साथ खोला जा सकता है। डाकघर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आप इस आरडी खाते में और जमा कर सकते हैं। 10-10 रु. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

यह भी पढे:-PMKSN : महीने की शुरुवात होते ही किसानो की हुई मौज, इस तारीख को डलने जा रहे सम्मान निधि के पैसे

Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल 

जाने 10 साल में कैसे कर सकते है 24 लाख का फंड  

पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम RD में हर महीने एक रेग्‍युलर डिपॉजिट धीरे-धीरे बड़ा फंड बन जाएगा। Post Office की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, अभी डाक घर में महज 100 रुपये से रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें यह सुविधा है कि एक बार 100 रुपये से अकाउंट खुलवाने के बाद आप 10-10 रुपये के मल्‍टीपल में आगे डिपॉजिट कर सकते हैं। इसमें अधिकतम निवेश की लिमिट नहीं है।

Post Office High Return Scheme
Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल

पोस्‍ट ऑफिस की RD में अभी 5.8 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है। इसमें ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है। इसमें अगर आप हर महीने 15,000 रुपये डिपॉजिट करते हैं और 5 साल के बाद और 5 साल एक्‍सटेंड करते हैं, तो 120 महीने यानी 10 साल में मैच्‍योरिटी पर 24 लाख रुपये (24,39,714 रु) मिलेंगे। इसमें पूरे टेन्‍योर के दौरान आपका डिपॉ‍जिट 18 लाख रुपये होगा और इस पर 6,39,714 रुपये का वेल्‍थ गेन होगा। यहां ध्‍यान रखें, कि पोस्‍ट ऑफिस में RD को पांच साल आगे के लिए एक्‍सटेंड कराने के लिए फॉर्म-4 सबमिट करना होगा।

यह भी पढे:-MP सरकार ने NHM स्टाफ नर्स के 2877 पदों के लिए भर्ती की जारी, सरकारी नोकरी के लिए बंपर ऑफर, जाने कैसे कर सकते है अप्लाई

Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल 

जाने कैसे खोल सकते है

18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति मेल सेंटर के आरडी प्लान में अपना आरडी (रिपीटिंग स्टोर) खाता खोल सकता है। इस प्लान में शेयर्ड सर्विस भी खोली जा सकती है। नाबालिग का रिकॉर्ड भी चौकीदार खोल सकता है। 10 साल से अधिक उम्र का नाबालिग होने की स्थिति में उसके नाम आरडी रिकॉर्ड भी खोला जा सकता है। आप इस योजना के तहत जितने चाहें उतने रिकॉर्ड खोल सकते हैं।

post office schemes savings
Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल

यह भी पढे:-PM Kisan Yojna किसानो की हुई बल्ले बल्ले 6000 के बदले आएंगे 10000 रूपये जानिए पूरी जानकारी

Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल 

जाने डाकघर मासिक आय योजना के लिए पात्र

  • आपको भारत का निवासी होना चाहिए।
  • 10 वर्ष और उससे अधिक आयु के नाबालिग अपने नाम से खाता खोल सकते हैं।
  • 10 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं।
  • एक संयुक्त खाता अधिकतम तीन व्यक्तियों के साथ खोला जा सकता है।
  • कोई अभिभावक किसी विकृत दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से खाता खोल सकता है।

यह भी पढे;-PM Fasal Bima Yojana 2023 किसानो पर छाई खुशहाली,एक हफ्ते में बैंक खाते में आएगा पैसा,जानिए पूरी डिटेल्स?

Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल 

Post Office High Return Scheme

अगर आपने post Office में सिर्फ 100 रुपये प्रति माह की दर से आरडी खाता खोला है, तो 5 साल (60 महीने) में आप 6,000 रुपये जमा कर लेंगे। 5 साल बाद आरडी के विकास पर आपको 6970 रुपये की राशि मिलेगी। यानी आरडी (रिपीटिंग स्टोर) ब्याज के रूप में 970 रुपये का पूरा लाभ मिलेगा।

यह भी पढे:-PM Kisan Samman Nidhi Yojana जल्दी करें यह आवेदन , कभी भी जारी हो सकती क़िस्त , जाने क्या है

Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल 

Recurring Deposit Account New Update

फिलहाल डाकघर में आरडी पर 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। जिसमें तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज किया जाता है। अगर आप हर महीने 15 हजार रुपये जमा करते हैं और 5 साल बाद इस खाते को 5 साल के लिए बढ़ा देते हैं। तो आपको आरडी में 120 महीने बाद यानी मैच्योरिटी पर 24 लाख 39 हजार 714 रुपये मिलेंगे। वहीं, 120 महीने में आपके द्वारा निवेश की गई कुल राशि 18 लाख रुपये होगी। जिस पर आपको 6,39,714 रुपये का ब्याज मिलेगा। आपको बता दें कि डाकघर में RD खाते को 5 साल तक बढ़ाने के लिए फॉर्म-4 जमा करना होता है।

post office 164205282516x9 1
Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल

यह भी पढे:-Madhya Pradesh आज की ताजा खबर, बादलो की गड़गड़ाहट के साथ mp के 10 जिलों में होगी अंधाधुंध बारिश जानिए पूरी डिटेल्स

Post Office Update ये स्‍कीम आप को 10 साल मे 24 लाख का मालिक बना सकती है, कितना करना होगा मंथली एनवेस्ट जाने डिटेल 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular