POST OFFICE SCHEME :
पोस्ट ऑफिस हर तरह की कोई न कोई योजना निकालती ही है।आपने हर तरह की स्किम देखि होंगी पर ये स्किम न कभी देखि और न कभी सुनी होंगी। पर पोस्ट ऑफिस ने एक स्किम शादी शुदा लोगो के लिए भी लायी है।
इसमें हर महीने आपको राशि प्रदान की जाएगी। निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिल जाता है ,इसमें कोई भी धोखा धड़ी वाले काम नहीं होते है। और यह सरकार द्वारा सुरक्षा की गारंटी भी देता है। यह योजना लॉन्च कर दि गयी है।
जाने योजना के बारे में
शादी शुदा लोगो के लिए ये स्किम पहली बार आयी है। हमें सभी तरह की स्किम देखि है पर अब एक नई योजना और आ गयी है। इस स्किम का नाम मंथली सेविंग्स स्कीम (Monthly Savings Scheme) है। इस स्किम में आपको हर महीने रूपये मिलेंगे। यदि आप व्यक्तिगत खाता खुलवाते है तो आप काम से काम 1,000 रूपये और अधिकतम 45 लाख रूपये का निवेश कर सकते है। और ज्वाइंट खाते में आप अधिकतर 9 लाख रूपये तक जमा किया जा सकता है।
कौनसा खाता खोल सकते है
जिनकी शादी हो गयी है यह स्किम उनके लिए ज्यादा फायदे वाली है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से खाता खुलावा सकते है। इसमें आपका रिटर्न भी काफी अच्छा आता है। आपका रिटर्न सालाना के आधार पर होता है। इसे हर महीने के हिसाब से 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है। यह एक हिस्सा आप हर महीने अपने खाते में मंगा सकते हैं।
हर माह मिलेगी कितनी राशि
इस स्किम में यदि शादी शुदा लोग ज्वाइंट खाता खुलवाते है तो आपको 9 लाख रूपये जमा करने पड़ेगे ,इस पर आपको 6.6 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा। इस स्किम में सालाना रिटर्न 59,400 रुपये मिलेगा। यह महीने के 4950 रुपये होगा। मतलब हर महीने 4950 रुपये अपने खाते में मंगावा सकते हैं। वहीं आपका मूलधन पूरी तरह से सुरक्षित पड़ा रहेगा।
ACIDITY PROBLEM : घरेलू नुस्खों से कब्ज को करें मिनटों में दूर जानिए कैसे ?
POST OFFICE SCHEME