Post Office Sceme :पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम ,10 हजार रुपये लगाकर बनाये 7 लाख ,प्रति माह मिलेगा अधिक ब्याज जानिए स्कीम के बारे में पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट एक नई ब्याज दर 1 जुलाई 2023 से लागू की जाने वाली है जिसको 30 सितंबर 2023 तक के लिए रखा जाएगा यह कैसी स्कीम है जिसमें मीडियम टर्म के लिए निवेश किया जाएगा इसमें आपको 6.5 फ़ीसदी का ब्याज सालाना मिलने वाला है लेकिन कल कुलेशन तिमाही कंपाउंड के आधार पर किया जाएगा कम से कम ₹100 और उससे अधिक के लिए मल्टी पर निवेश किया जा सकता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक से पोस्ट ऑफिस का रिकरिंग डिपॉजिट केवल 5 सालों के लिए किया जाता है.
प्रति माह जमा करने होंगे इतने रुपये (How many rupees will have to be deposited per month)
पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक, यदि कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपये जमा करता है, तो 5 साल बाद उसे 7 लाख 10 हजार रुपये मिलेंगे। उसकी जमा रकम 6 लाख रुपये और ब्याज 1.10 लाख रुपये होगा।
5 साल बाद मिलेगी इतनी रकम (Will get this much amount after 5 years)
पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के हिसाब से अगर कोई भी निवेशक इस निवेश में हर महीने ₹10000 जमा करता है तो 5 साल बाद उसे ₹710000 मिलने वाले हैं उसकी कुल जमा पूंजी ₹600000 होने वाली है और प्याज के हिस्से में ₹110000 की तकरीबन मिलेंगे।
यह भी पढ़िए – Vegetable Price Today :टमाटर के साथ इन हरी सब्जियों ने लगाई छलांग पहुंची 120kg के पार ,जानिए आज के ताज़ा रेट
Post Office Sceme :पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम ,10 हजार रुपये लगाकर बनाये 7 लाख ,प्रति माह मिलेगा अधिक ब्याज जानिए स्कीम के बारे में
कैसे खुलवाए पोस्ट ऑफिस में खाता (How to open account in post office)
अगर आफ भी पोस्ट ऑफिस में Recurring Deposit अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो बता दें कि अगर 1-15 तारीख के बीच में अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने 15 तारीख तक जमा करना होगा. अगर 15 तारीख के बाद किसी महीने में अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने की आखिरी तक इंस्टॉलमेंट जमा करना होगा.