कितने दिनों में पैसा डबल करती है पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम? खूब पसंद करते हैं लोग
नई दिल्ली. आज के समय में पैसे को सुरक्षित जगह पर निवेश करना काफी मुश्किल भरा काम है. लोग चाहते हैं कि जहां पैसा रखा जाए, वह जगह सुरक्षित भी हो और साथ ही निवेश के लिहाज से अच्छा रिटर्न भी मिलता रहे. यदि आप भी ऐसी ही किसी सुरक्षित निवेश की जगह तलाश रहे हैं तो आपक पोस्ट ऑफिस की स्कीम किसान विकास पत्र (KVP) को कन्सीडर कर सकते हैं.
Kisan Vikas Patra इंडियन पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office Scheme) की एक खास स्कीम है. लोग भरोसा करके इस स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें कोई जोखिम नहीं है. स्माल सेविंग स्कीम के तहत किसान विकास पत्र स्कीम लोगों के बीच लोकप्रिय होते जा रही है. कोई भी वयस्क नागरिक अपना अकाउंट खुलवा सकता है. आप चाहें तो 3 लोगों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं.
कितनी है ब्याज दर?
स्माल सेविंग्स स्कीम में हर तीन महीने यानी तिमाही आधार पर ब्याज दरें तय की की जाती हैं. 30 जून 2022 को सरकार ने किसान विकास पत्र में मिलने वाली ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. मौजूदा समय में इसमें सालाना आधार पर 6.9 फीसदी के दर से ब्याज मिलती है.
आप इस स्कीम में 1,000 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. किसान विकास पत्र में आपकी निवेश राशि वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने में डबल हो जाती है.
महत्वपूर्ण खबरे
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी, चेक कर लें आपके शहर में क्या है दाम
Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Sariya ke bhav : अभी नहीं तो कभी नहीं, इतने सस्ते मिल रहे हैं सरिया-सीमेंट-ईंट, फटाफट बनवाएं मकान
New Web Series: पति की बेवफाई से दुखी पत्नी ने गैर मर्द के साथ बनाएं संबंध, मुफ्त में देखे वेब सीरीज
Top Web Series: एम एक्स प्लेयर पर इस वेब सीरीज देखकर आप हो जाएगे शर्म से लाल, आश्रम को भी छोड़ा पीछे
Sneha भाभी की यह Webseries के दीवाने हुए लोग, घर वालो के सामने मत देखना इसे
अकेले में ही देखें ये Web Series, खुद से हो जाएंगे शर्मिंदा, MX Player पर है बिल्कुल फ्री