मनोरंजन

Taarak mehta Ka ooltah chashmah में पोपटलाल को मिलेगी दुल्हन,या फिर कभी नहीं मुलेगी दुल्हन

Taarak mehta Ka ooltah chashmah में पोपटलाल को मिलेगी दुल्हन,या फिर कभी नहीं मुलेगी दुल्हन  मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak mehta Ka ooltah chashmah )में पोपटलाल की शादी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।टीवी का सबसे पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। वहीं शो के कलाकारों को लेकर कई खबरें आती रहती हैं। कुछ समय पहले शैलेष लोढ़ा उर्फ तारक मेहता ने शो छोड़ दिया था। वहीं दया बेन की वापसी पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है। अब हाल ही में यह खबर आ रही हैं कि इस शो के मशहूर कलाकार पोपटलाल यानि कि श्याम पाठक जल्द ही शो में शादी करने वाले हैं। कई मुसीबतों के बाद अब पोपटलाल को आखिरकार जीवन संगिनी मिल ही जाएगी। अब वे ज्यादा दिनों तक सिंगल नहीं रहने वाले हैं शो में उनकी दुल्हनियां आने वाली है।

popatlal 1280x720 1
Taarak mehta Ka ooltah chashmah में पोपटलाल को मिलेगी दुल्हन,या फिर कभी नहीं मुलेगी दुल्हन

पोपटलाल की दुल्हनिया है स्टाइलिश

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स शो में नया ट्वीस्ट लाने वाले हैं। उन्होंने शो के पोपटलाल के लिए अब दुल्हनिया तलाश कर ली है। खबरें आ रही हैं। कि शो में एक्ट्रेस खुशबू पटेल की एंट्री होने वाली है। जो कि पोपटलाल की पत्नि का रोल निभाएंगी। खुशबू पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर शो के कई कलाकारों के साथ उनकी तस्वीरें देखी जा सकती है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार खुशबू को घूमने फिरने का बहुत शौक है। उनके सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत डेस्टिनेशन की फोटोज है।

header 617baee357113
Taarak mehta Ka ooltah chashmah में पोपटलाल को मिलेगी दुल्हन,या फिर कभी नहीं मुलेगी दुल्हन

दयाबेन की वापसी पर अभी भी सस्पेंस

कुछ समय पहले जेठालाल यानि कि दिलीप जोशी ने एक बातचीत में बताया था कि ‘दिशा पिछले कई सालों से ब्रेक पर है। लेकिन अब वे शो पर वापिस लौटेंगी या नहीं इस बात की जानकारी प्रोडक्शन हाउस को ही होगी।’ वहीं पोपटलाल की दुल्हनियां यानि खुशबू पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वे बापूजी और पोपटलाल के साथ नजर आ रही हैं। जिससे ये बात तो कन्फर्म है। कि वे शो का हिस्सा बनने वाली हैं। तारक मेहता के शो छोड़ने के बाद दर्शक काफी निराश थे लेकिन अब पोपटलाल की शादी के बारे में सुनकर दर्शक काफी एक्साइटेड है।

show sab taarakmehta ep3406 Landscape Thumb
Taarak mehta Ka ooltah chashmah में पोपटलाल को मिलेगी दुल्हन,या फिर कभी नहीं मुलेगी दुल्हन

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टीवी के सबसे पॉपुलर शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा”शो में नए मेहता साहब की एंट्री, अब ये एक्टर निभाएंगे जेठा लाल के परम मित्र का रोल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर ने पीछे छोड़ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को, उनके इस लुक को देख सभी हुए दीवाने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में जल्द होने वाली है दयाबेन की वापसी, क्या फिर देखने को मिलेगा दिशा वकानी का

गरबा डांस?

Tarak Mahta Ka Oolta Chashma में क्यू जेठलाला एक्टिंग छोड़ रहे हे ,आखिर क्यू बदला उनने अपना फ़ैसला ,आय जानते है

Taarak mehta Ka ooltah chashmah में खत्म होगा सालों का इंतजार,पोपटलाल को मिलेगी दुल्हन,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button