HomeमनोरंजनPopatlal Marriage With Rita Reporter 2023 TMKOC क्या सही मे हो रही...

Popatlal Marriage With Rita Reporter 2023 TMKOC क्या सही मे हो रही है,पोपटलल की शादी आए जानते है

Popatlal Marriage With Rita Reporter 2023 TMKOC:-अब क्या हो गया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah) दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah है। इसी के कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बनी  रहती है।

shyam popatlal mayapuri.jpg
Popatlal Marriage With Rita Reporter 2023 TMKOC

वही तारक मेहता (Taarak Mehta) का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री प्रिया आहूजा जो शो में रीता रिपोर्टर की का किरदार निभा रही हैं। हाल ही मे आप सब की बता दें ‘तारक मेहता’(Taarak Mehta) की रीटा रिपोर्टर से फैंस ने उनकी और पोपटलाल की शादी को लेकर सवाल किए, जिसका उन्होंने बड़े ही मजेदार जवाब दिया जो अब तेजी से वायरल हो ने लगा है।

यह भी पढे:-Tarak Mehta ka Oolta Chasmah अंजलि भाभी के रियल लाइफ, आय जानते आखिर कैसी है ?

taarak mehta ka ooltah chashmah जानिए कैसे शुरू हुआ था तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जो आपका प्यार मनपसंदिया बन गया है

Rita Reporter aka Priya Ahuja

तारक मेहता प्रिया अहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें फैंस ने उनसे कई सावल पूछे और इन सवालों में एक ऐसा सवाल भी था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

taarak mehta ka ooltah chashmah 1594821474 2 1
Popatlal Marriage With Rita Reporter 2023 TMKOC

रीटा रिपोर्टर से एक फैन ने यह  पूछा, ‘अगर टीएमकेओसी में आपकी शादी पोपटलाल के साथ हो गई तो आपका  रिएक्शन  केसे होगा?’ इस जवाब का रीटा ने बड़ा ही मजेदार उत्तर दिया, उन्होंने कहा ‘कैंसिल, कैंसिल, कैंसिल।’ बता दें शो में पोपटलाल की अभी तक शादी नहीं हुई है, लेकिन  उनकी शादी हमेशा फैंस के बीच हमेशा सुर्खियां बटोरती रहगी। बता दें रीटा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ही पूर्व निर्देशक मालव राजदा से शादी रचाई थी। एक्ट्रेस की एक बेटी भी है। जिसका नाम अरदास है।

rita 1676512201
Popatlal Marriage With Rita Reporter 2023 TMKOC

इस सेशन के दौरान एक फैन ने प्रिया से दूसरे बच्चे के बारे में भी सवाल कर दिया । तो उन्होंने कहा “ये कौन रिश्ता है   कोई दूसरी फेक आईडी से पता करो जरा”?  प्रिया और मालव शो की शूटिंग के दौरान करीब आए और 2011 में शादी करके अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने का फैसला भी किया था।

यह भी पढे:-Tarak Mehta Ka Oolta chashamah शो के हो गए साढ़े 3 हजार एपिसोड ,मालव राजदा ने लोगो का किया धन्यवाद

तारक मेहता से गायब हैं प्रिया

तारक मेहता (Taarak Mehta) मे प्रिया आहूजा साल 2008 से ही बतौर रीटा रिपोर्टर नजर आईं हालांकि, साल 2019 में उन्होंने शो को कुछ समय के  लिय छोड़ दिया था। अभी तक एक्ट्रेस ने शो मे नाजर नहीं आई है। वह अभी भी तक शो नहीं आई  हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने कहा था कि शो में अभी उनका कोई अहम रोल नहीं है। अगर होगा तो वह फिर से शूटिंग जरूर शुरू कर दएगी।

taarak mehta ka ooltah chashmah times when bikini clad rita reporter priya ahuja has broke the internet due to high temperature001 1
Popatlal Marriage With Rita Reporter 2023 TMKOC

यह भी पढे 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress name तारक मेहता के ‘टप्पू’ शो को कहेंगे अलविदा, राज अनादकट के फैंस को लगेगा झटका

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah असित मोदी ने कहा- जल्द दिखेंगी दया भाभी, तारक मेहता मे दिशा वकानी की होगी वापसी

Popatlal Marriage With Rita Reporter 2023 TMKOC क्या सही मे हो रही है,पोपटलल की शादी आए जानते है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular