Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होगी पोपटलाल और रीटा रिपोर्टर की शादी? खुद प्रिया ने बताई सच्चाई तो हंसने लगे फैंस तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एक बार फिर चर्चा में हैं। कभी कहा जा रहा है कि मेकर्स दयाबेन यानी दिशा वकानी को वापस लाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं तो दूसरी ओर निर्माता शो छोड़ चुके कलाकारों की रिप्लेसमेंट भी कर रहे हैं। जैसे हाल में ही नए टप्पू की एंट्री हुई। अब तारक मेहता शो से बड़ा अपडेट सामने आया रहा है। वही तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री प्रिया आहूजा, जो शो में रीता रिपोर्टर की भूमिका निभाती हैं। हाल ही में चर्चा में हैं।
कहा जा रहा है। कि 16 साल बाद आखिरकार पोपटलाल की शादी होने वाली है। लोग कयास लगा रहे हैं कि पोपटलाल को उनकी सपनों की राजकुमारी मिल गई है। ये अप्सरा कोई और नहीं बल्कि शो की रीटा रिपोर्टर हैं जिनकी शादी पोपटलाल से होने वाली है। आइए बताते हैं आखिर इन खबरों की सच्चाई क्या है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होगी पोपटलाल और रीटा रिपोर्टर की शादी? खुद प्रिया ने बताई सच्चाई तो हंसने लगे फैंस
प्रिया अहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें फैंस ने उनसे कई सारे सवाल किए इन सवालों में एक ऐसा सवाल भी था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (TMKOC) की रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) उर्फ प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने पोपटलाल से शादी के सवाल पर भी रिएक्ट किया गया। एक फैन ने प्रिया से पूछा कि क्या आप शो में पोपटलाल से शादी करने वाली हैं। इस पर प्रिया ने कहा कि कैंसिल जी हां उन्होंने पोपटलाल संग शादी के सवाल पर पत्रकार के अंदाज में ही इन खबरों को खारिज किया।
रीटा रिपोर्टर ने बताई पोपटलाल से शादी की सच्चाई
प्रिया आहूजा ने तारक मेहता में पिछले कई सालों से रीटा रिपोर्टर का रोल अदा किया है। वह शो में रिपोर्टर का किरदार तो पोपटलाल पत्रकार का किरदार निभाते हैं। फैंस दोनों को लेकर कयास लगा रहे थे कि मेकर्स शो में नया दिलचस्प मोड़ लाने वाले हैं और वह दोनों की शादी करवा सकते हैं। मगर प्रिया ने इन खबरों की सच्चाई बताई। प्रिया ने साफ किया कि ये खबरें महज अफवाहें हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होगी पोपटलाल और रीटा रिपोर्टर की शादी? खुद प्रिया ने बताई सच्चाई तो हंसने लगे फैंस
रीटा रिपोर्टर के पति हैं तारक मेहता के डायरेक्टर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के डायरेक्टर मालव राजद के साथ प्रिया ने शादी रचाई थी। दोनों ने साल 2011 में शादी की थी। हाल में ही मालव ने तारक मेहता शो को छोड़ दिया है और अपने नए शो का ऐलान किया था। 2008 में शुरू हुए इस सीरियल ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और घर-घर में पहचान बना ली। दिशा वकानी उर्फ दयाबेन काफी लंबे समय से सीरियल से गायब थीं। अभिनेत्री ने अपनी गर्भावस्था के बाद धारावाहिक से ब्रेक लिया और अभी तक वापस नहीं लौटी है।यह देखना दिलचस्प होगा कि अब दिशा वकानी की जगह कौन लेता है या मेकर्स आखिरकार ओजी दयाबेन को वापसी के लिए मना पाएंगे।
रीटा रिपोर्टर के पति हैं तारक मेहता के डायरेक्टर
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होगी पोपटलाल और रीटा रिपोर्टर की शादी? खुद प्रिया ने बताई सच्चाई तो हंसने लगे फैंस