pomegranate Farming : अनार की खेती कर किसान बन सकते लखपति कम लागत में अच्छा मुनाफा जाने कैसे करे इसकी खेती सम्पूर्ण जानकारी आपको बता दे की यह अनार का फल सेहत बनाने एवं पैसे कमाने दोनों के लिए लाभदायक है और सेहद के लिए अनार फायदेमंद होने के साथ बहुत हेल्दी भी है इसमें अनार खाना बहुत ही सेहतमंद है और किसान भाइयो के लिए अनार की खेती कितना फायदेमंद है तथा इसमेंछिलकों से भी आयुर्वेदिक औषधि तैयार की जाती है साथ ही यह देश में अनार की बागवानी महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान और मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश में बहुत होती है
अनार की खेती ऐसे करे
आपको बता दे की यह एक साल पुरानी शाखाएं कलम लगाने के लिए अच्छी रहती हैं और साथ ही यह 25 से 30 सेमी. लम्बी शाखाओं को काटकर नर्सरी में लगाया जाता है और यह साथ साथ राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश कर्नाटक एवं गुजरात में छोटे बगीचे होते है और इससे आपको फायदा है यह अनार की खेती करके सालाना 10 लाख तक कमाए जा सकते हैं तथाअपनी वार्षिक आय को अच्छी मिलेगी
अनार की खेती के लिए पानी और जमींन
आपको बता दे की अनार का पौधा लगभग सभी जलवायु में पनपता है तथा यह गर्म एवं शुष्क जलवायु इससे फूलने-फलने के लिए बहुत अच्छी रहती है तथा इसमें अनार के फल 35 से 37 डिग्री तापमान पर अच्छे तैयार होते है और यह अनार के पेड़ों में मिट्टी के लवण एवं क्षारीयता को सहने की शक्ति होती है इसमें क्षारीय गुणों वाली मिट्टी में भी इसकी खेती की जाती है और जलवायु शुष्क एवं अर्ध शुष्क जलवायु इसके लिए उपयुक्त मानी जाती है तथा इसमें रात के समय हल्की ठंड पौधों की वृद्धि और विकास में सहायक होती है और अनार के पौधे सूखा सहन कर सकते हैं लेकिन फूल आने के बाद से लेकर फलों के परिपक्व होने तक नमी बहुत जरूरी होती है
pomegranate Farming :अनार की खेती कर किसान बन सकते लखपति कम लागत में अच्छा मुनाफा जाने कैसे करे इसकी खेती सम्पूर्ण जानकारी
अनार की खेती से मुनाफा
आपको बता दे की यह अनार की खेती में 5 से 6 सालो में आमदनी शुरू हो जाती है इससे फूल लगने के करीब 100 दिनों में इसके फल पूर्ण तरह से पक जाते है फिर इसमें फलों की तुड़ाई होती है और फलों का आकारएवं कलर को देख कर आप जान सकते हैं कि और यह 1 बार अनार के पौधे लगाने के बाद ये लगभग 20 से 25 सालों तक उपज देते हैं इसके बाद आप पहले से ही अनार उत्पादक हैं तथा इसमें अपने बगीचे को और विस्तार देना चाहते हैं और अपनी नर्सरी से जहां आपको बगीचा तैयार करने में कम मेहनत लगेगी और पैसे भी कम लगते है अनार का एक पौधा 5 सालों के बाद लगभग हर साल 60- 80 फल देता है और 1 हेक्टेयर के खेत से सालाना कमाई लगभग 8 से 10 लाख आप कमा सकते हो