PMKSN : महीने की शुरुवात होते ही किसानो की हुई मौज, इस तारीख को डलने जा रहे सम्मान निधि के पैसे पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त अभी तक नहीं आई है. हर रोज नए अपडेट्स आ रहे हैं. अभी 14वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर आई है. दरअसल पीएम किसान की 14वीं किस्त इस महीनेनहीं अब अगले महीने जुलाई 2023 में आने की उम्मीद है. आइए जानतेहैं 14वीं किस्त कब आएगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन Apply कैसे करे।
27 फरवरी 2023 को डली थी 13वी क़िस्त
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 27 फरवरी 2023 को किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा आया था। पीएम मोदी ने इस किस्त को जारी करने की घोषणा खुद की थी। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थित सहायता देती है। मोदी सरकार ये पैसा दो-दो रुपये की तीन किस्तों में जारी करती है। हालांकि, 14वीं किस्त को लेकर किसान अब परेशान हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा भी तेज हो गई है।
कब डलने जा रही 14वी क़िस्त
आपको बता दे की 14वीं किस्त को लेकर अभी नया अपडेट आया है. जिसमें बताया गया है कि इस महीने यानी जून में यह किस्त नहीं आएगी. बल्कि अगले महीने यानी जुलाई में आने की पूरी उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पात्र किसानों को 14वीं किस्त जुलाई 2023 महीने में मिलने की पूरी उम्मीद है. हालांकि अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
इन किसानो का अटक सकता है पैसा
आपको इस बात से अवगत करा दे की पीएम किसान योजना से जुड़े ऐसे किसानों की किस्त अटक सकती है, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। इसे आप खुद आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। अगर आप योजना के लाभार्थी हैं तो बैंक खाते से आधार कार्ड को भी जरूर लिंक करवा लें। योजना से जुड़े लाभार्थियों को भू-सत्यापन करवाना भी अनिवार्य है। भू-सत्यापन करवाने के लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क करें।