Trendingब्रेकिंग न्यूज़

PMKSN: किसानों का इंतजार खत्म! इस तारीख को खाते में आएगी 2,000 रुपये की 12वीं किस्त, जानिए डिटेल PMKSN

PMKSN नई दिल्लीः केंद्र सरकार इन दिनों लघु-सीमांत किसानों के खजाने का दरवाजा खोले हुए है, जिसका बड़ा स्तर पर फायदा देखने को मिल रहा है। आप लघु-सीमांत किसान हैं और आपका नाम पीएण किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। सरकार अब जल्द ही इस योजना से जुड़े किसानों के खाते में 2,000 रुपये की 12वीं किस्त ट्रांसफर करने जा रही है।PMKSN

इस बार करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा। माना जा रहा है कि 12वीं किस्त का पैसा 30 सितंबर तक खाते में डाल दिया जाएगा, जिसे लेकर लेकर किसानों के चेहरे पर काफी खुशी दिखाई दे रही है। केंद्र सरकार ने अभी 2,000 रुपये 12वीं किस्त का खाते में डालने का ऐलान आधिकारिक तौर पर नहीं किया है, लेकिन तमाम मीडिया की खबरों में यह दावा किया जा रहा है। इससे पहले किसानों को 11 किस्तों का फायदा मिल चुका है।

केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लोगों के खाते में हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये भेजती है। इस योजना का फायदा करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल रहा है। पहली क‍िस्‍त हर साल 1 अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्‍त से नवंबर के बीच और तीसरी क‍िस्‍त का पैसा द‍िसंबर से मार्च के बीच क‍िसानों के खाते में डाली जाती है। पहली क‍िस्‍त (11वीं क‍िस्‍त) क‍िसानों के खाते में 31 मई को आ चुकी है। इससे पहले 1 जनवरी 2022 को खाते में प‍िछले साल की आख‍िरी क‍िस्‍त भेजी गई थी।

किसानों के लिए राहत की बात यह है कि सरकार की ओर से ई-केवाईसी कराने की आखिरी तक बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। वहीं, सूत्रों का यह भी कहना है क‍ि 31 जुलाई के बाद ई-केवाईसी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में 31 जुलाई तक ई-केवाईसी कराने वालों को ही भव‍िष्‍य में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा मिल सकेगा। अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्र‍िया को पूरा नहीं क‍िया है तो जल्‍दी से जल्‍दी इस काम को न‍िपटा लें।

महत्वपूर्ण खबरे

Gold Price Today: सोना ग्राहकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, कीमत में भारी गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव

Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमत में फ‍िर तेजी, तेल के रेट जारी; यहां 84.10 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

Priyanka Chopra और Nick Jonas का कमरे का Video हुआ वायरल, अकेले में देखे यह वीडियो

PMKSN: सरकार ने किसानों के लिए कर दिया तगड़ा ऐलान! किस्त की राशि बढ़कर हुई 4,000 रुपये, जानिए डिटेल PMKSN

WhatsApp New Features: अब आपकी व्हाट्सऐप चैटिंग हो जाएगी और रोमांचक, आने वाले हैं ये 5 शानदार नए फीचर्स

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button