PM Rojagar Mela :PM मोदी 22 जुलाई को 70 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओ को देंगे रोजगार ,सीधे नियुक्ति पत्र देकर करेंगे भर्ती मोदी सरकार का सातवां रोजगार मेला 22 जुलाई को लगेगा. इसके तहत 22 से ज्यादा राज्यों के 45 जगहों पर रोजगार मेला लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से जुड़ेंगे और 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
इन शहरों में लगेंगे रोजगार मेले (Employment fairs will be held in these cities)
रोजगार मेले के लिए अलग-अलग जगहों पर केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. पशुपति पारस (पटना), पुरषोत्तम रूपाला (वडोदरा), मनसुख मांडविया (अहमदाबाद), भूपेंद्र यादव (फरीदाबाद), अनुराग सिंह ठाकुर (शिमला), प्रल्हाद जोशी (बेंगलुरु), डॉ. वीरेंद्र कुमार (सागर), स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल (मुंबई), नितिन गडकरी (नागपुर), हरदीप सिंह पुरी (चंडीगढ़), अश्निनी वैष्णव (जयपुर), जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद) के रोजगार मेले में रहेंगे.
अभी तक कितने युवाओ को मिला रोजगार (How many youths have got employment so far)
बता दें कि पीएम मोदी ने इस साल के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य के साथ रोजगार मेला शुरू किया था. तब से अब तक रोजगार मेले के छह चरण हो चुके हैं. रोजगार मेले के तहत मोदी सरकार अब तक 4.33 लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है.
यह भी पढ़िए –Gold Price Today बारिश के मौसम में सोने के भाव में आई भारी गिरावट देखे आज का भाव एक क्लिक में
PM Rojagar Mela :PM मोदी 22 जुलाई को 70 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओ को देंगे रोजगार ,सीधे नियुक्ति पत्र देकर करेंगे भर्ती
इन विभागों में होगी भर्ती (Recruitment will be done in these departments)
देशभर से चुनी गई नई भर्तियां विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल होंगी. इनमें वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा आदि शामिल हैं.