PM Narendra Modi: दो साल में 3 करोड़ को केसीसी का लाभ
नई दिल्ली:
PM Narendra Modi on Kisan Credit Card: देश के किसानों को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Scheme) चला रही है. यह देश का सबसे कम ब्याज वाली ऋण योजना भी है. समय-समय पर सरकार किसानों को इसकी राशि में सब्सिडी का ऐलान भी करती रहती है. अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर खास ऐलान किया है.
केवल 7 फीसदी ब्याज दर
किसानों को कृषि कार्यों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती रहती है. पहले किसान साहूकारों से ऋण लिया करते थे और भारी ब्याज के चलते उसे जिंदगी भर चुकाते रहते थे. किसानों को साहूकारों के चंगुल से बचाने और जरूरत पड़ने पर सस्ती ब्याज दरों और आसान तरीकों से ऋण सुविधा शुरू की. इसे किसान क्रेडिट कार्ड नाम दिया गया. यह अधिकतम 7 फीसदी ब्याज दर के साथ मिलता है. समय पर ऋण लौटाने वाले किसानों को ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट भी सरकार देती है.
3 लाख रुपये लेने की सुविधा
देश में बड़ी संख्या में किसान सरकार की इस किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ ले रहे हैं. किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ हर उस किसान को मिल सकता है जिसकी उम्र 18 से 75 साल के बीच है. इस योजना के तहत खाद-बीज, कृषि मशीन, मछली पालन, पशु पालन समेत कई तरह के कृषि से संबंधित कार्यों के लिए दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना में 3 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है.
पीएम मोदी बोले- दो साल में 3 करोड़ को केसीसी का लाभ
गुजरात को साबरकांठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबर डेयरी परियोजनाओं के उद्घाटन मौके पर कहा कि हमारी सरकार ने बीते 2 वर्षों में विशेष अभियान चलाकर 3 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए हैं. बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को कृषि कार्यों के लिए जरूरत पड़ने वाली रकम आसानी से हासिल हो जाती है. किसान इसे आसान तरीके से कम ब्याज के साथ लौटाने की सुविधा रहती है.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्या करना होगा
किसान क्रेडिट कार्ड योजना को बेहतर करने के लिए अब इसे पीएम किसान योजना के साथ जोड़ दिया गया है. किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भी पीएम किसान की वेबसाइट पर उपलब्ध है. किसान क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो के अलावा खेती के दस्तावेज की जानकारी साझा करनी होती है. आवेदक फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ब्रांच में जमाकर योजना का लाभ ले सकते हैं.