PM KISAN YOJNA 2023 : रबी फसलों के लिए जिले के किसानों ने दिसंबर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गेहूं, चना और सरसों फसल का बीमा प्रीमियम जमा कराया था, अब उनको मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ के तहत बीमा कंपनी और कृषि विभाग पॉलिसी बांटना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत पंचायत पीपरहूंठा से हो चुकी है।
कितने खाताधारको को बंटी गयी पॉलिसी
जिसमें 118 खाता धारक किसानों को 324 बीमा पॉलिसी बांटी जा चुकी है, जबकि शेष बचे किसानों की पॉलिसी दो-तीन दिन में आ जाएगी। जिले में 511860 पॉलिसी बांटने की अंतिम तिथि 14 मार्च तय की गई है। इसका मतलब अब सिर्फ 20 दिन में किसानों को उनकी फसल की बीमा पॉलिसी मिल जाएगी। इसे बांटने के लिए पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे।
सीएम हेल्पलाइन 1200 से अधिक शिकायतें हुईं थी
सीएम हेल्पलाइन में जिले में 2019-20 की फसल बीमा राशि अभी भी कई किसानों के खातों में नहीं आई हैं। फसल बीमा की राशि से वंचित किसान पिछले तीन साल से जिम्मेदार अधिकारियों को आवेदन देने के साथ सीएम हेल्पलाइन पर तक शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। जिले के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर बीमा कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
फसल बीमा के लिए पूर्व में जिले के किसानों द्वारा सीएम हेल्प लाइन पर 1200 से अधिक शिकायतें की थीं। इनमें से अभी भी कई किसानों की शिकायतों का एल-4 पर लेवल पर पहुंचने के बावजूद निराकरण नहीं हो सका है।
यह भी पढ़े –
SARKARI YOJNA 2023 सरकार ने आम लोगो के लिए निकाली योजना क्या है यह पीएम गरीब कल्याण योजना जानिए
PM FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या आपको पता है फसल बिमा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी फसले जानिए
PM KISAN YOJNA 2023 मेरी पॉलिसी ,मेरे हाथ योजना के अंतर्गत पॉलिसी बांटने की अंतिम तिथि 14 मार्च तय की गई