Homeसरकारी योजनाPM KISAN YOJNA 2023 मेरी पॉलिसी ,मेरे हाथ योजना के अंतर्गत पॉलिसी...

PM KISAN YOJNA 2023 मेरी पॉलिसी ,मेरे हाथ योजना के अंतर्गत पॉलिसी बांटने की अंतिम तिथि 14 मार्च तय की गई

PM KISAN YOJNA 2023 : रबी फसलों के लिए जिले के किसानों ने दिसंबर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गेहूं, चना और सरसों फसल का बीमा प्रीमियम जमा कराया था, अब उनको मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ के तहत बीमा कंपनी और कृषि विभाग पॉलिसी बांटना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत पंचायत पीपरहूंठा से हो चुकी है।

PM FASAL BIMA YOJNA 2023 UPDATE 72 घंटे के अंदर घर पर मिलेगी फसल बीमा सुविधा, Meri Policy Mere Hath Yojana के तहत होगा एक्शन
PM KISAN YOJNA 2023 मेरी पॉलिसी ,मेरे हाथ योजना के अंतर्गत पॉलिसी बांटने की अंतिम तिथि 14 मार्च तय की गई 

कितने खाताधारको को बंटी गयी पॉलिसी

जिसमें 118 खाता धारक किसानों को 324 बीमा पॉलिसी बांटी जा चुकी है, जबकि शेष बचे किसानों की पॉलिसी दो-तीन दिन में आ जाएगी। जिले में 511860 पॉलिसी बांटने की अंतिम तिथि 14 मार्च तय की गई है। इसका मतलब अब सिर्फ 20 दिन में किसानों को उनकी फसल की बीमा पॉलिसी मिल जाएगी। इसे बांटने के लिए पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे।

PMFBY Meri Policy Mere Hath 1
PM KISAN YOJNA 2023 मेरी पॉलिसी ,मेरे हाथ योजना के अंतर्गत पॉलिसी बांटने की अंतिम तिथि 14 मार्च तय की गई 

सीएम हेल्पलाइन 1200 से अधिक शिकायतें हुईं थी

सीएम हेल्पलाइन में जिले में 2019-20 की फसल बीमा राशि अभी भी कई किसानों के खातों में नहीं आई हैं। फसल बीमा की राशि से वंचित किसान पिछले तीन साल से जिम्मेदार अधिकारियों को आवेदन देने के साथ सीएम हेल्पलाइन पर तक शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। जिले के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर बीमा कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

फसल बीमा के लिए पूर्व में जिले के किसानों द्वारा सीएम हेल्प लाइन पर 1200 से अधिक शिकायतें की थीं। इनमें से अभी भी कई किसानों की शिकायतों का एल-4 पर लेवल पर पहुंचने के बावजूद निराकरण नहीं हो सका है।

1 min 1 1
PM KISAN YOJNA 2023 मेरी पॉलिसी ,मेरे हाथ योजना के अंतर्गत पॉलिसी बांटने की अंतिम तिथि 14 मार्च तय की गई 

यह भी पढ़े –

SARKARI YOJNA 2023 सरकार ने आम लोगो के लिए निकाली योजना क्या है यह पीएम गरीब कल्याण योजना जानिए

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना की लिस्ट में नहीं है आपका नाम, तो घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

LADLI BAHAN YOJNA UPDATE 2023 जानिए लाड़ली बहन योजना की आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है तो जल्द कीजिये आवेदन

PM FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या आपको पता है फसल बिमा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी फसले जानिए

PM KISAN YOJNA 2023 मेरी पॉलिसी ,मेरे हाथ योजना के अंतर्गत पॉलिसी बांटने की अंतिम तिथि 14 मार्च तय की गई 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular