PM KISAN YOJANA :- प्रधानमंत्री लेकर आए देश के किसानों के लिए जबरदस्त खुशखबरी आने वाली इस तारीख को आ सकती है अगली किस्त जाने पुरी जानकारी !
किसान सम्मान निधि की अगली किस्त की हुई घोषणा जाने पुरी जानकारी हमारे आर्टिकल के माध्यम से......
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना किस्त:-
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सम्मान निधि योजना के तहत देश के चुनिंदा किसानों को हर वर्ष के 6 हजार रुपए उनके बैंक अकाउंट में दिए जाते है। जो धन राशि को केंद्र सरकार मुहैया कराती हैं। यह राशि आर्थिक रूप से पीछे रहे किसानों को दी जाती हैं। प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत हर वर्ष किसानों के बैंक खाते में 4 माह के अंतराल में तीन-तीन किस्त के रूप में यह धन राशि दी जाती हैं।
योजना के तहत दी गई किस्त की जानकारी:-
अब तक प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत 12 किस्तो को किसानों के खाते में भेजा गया है। कुछ सूत्रों से हमको पता चला है की इस योजना की 13 वी किस्त भी साल के अंत के पहले किसानों के खाते में डाल दी जायेंगी। याने की प्रधानमंत्री साल के आगमन में किसानों को 13वी किस्त का तोहफा देने वाले हैं। किसानों के खाते में यह धन राशि डिबिटी के माध्यम से भेजी जाती हैं।
किसानों को हर वर्ष 6 हजार की आर्थिक सहायता:-
प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत भारत के आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों को हर वर्ष 6000 रूपए की धन राशि उनके बैंक अकाउंट खाते में सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती हैं। इस धन राशि से किसानों को थोड़ी बहुत राहत मिलती हैं। और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।
आने वाली किस्त के लिए कुछ जरुरी शर्ते:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सम्मान निधि योजना की 13 वी किस्त के लिए किसानों को ई केवाईसी कराना जरुरी है। अगर जिन किसान भाईयों ने ई केवाईसी भूलेखो का सत्यापन नही करवाया है तो वैसे किसानों के खाते में 13 वी किस्त नही आने वाली है।13 वी किस्त को पाने के लिए प्रिय किसान मित्रो जल्द ही अपने नजदीकी किसी ऑनलाइन सर्वर पर जाकर या अपने मोबाईल से ई केवाईसी का सत्यापन करे। और 13 वी किस्त का लाभ उठाए।
यह भी पढ़े :-
TODAY CURRENT AFFAIRS : मोदी जी ने डॉ बी आर अम्बेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
PM KISAN UPDATE : मात्र 15 रुपए से कमाएं 6,000 रुपए जानिए कैसे कमा सकते हो ?
PM Kisan Yojana:किसान भाइयों को इन नंबर से आए कॉल तो हो जाएं सावधान,वरना खाली हो जाएगा आपका अकाउंट
Anger Control Tips for Hindi : कैसे करें अपने पति को अपने वश में जिससे नहीं आएगा उन्होंने गुस्सा !
Gold Price : आसमान से नीचे आ उतरा सोना जाने सोने का ताजा भाव !
Electricity Bill Desk : अब नहीं आएगा बिजली बिल सर्दीयो में जलाएं खुब हिटर, गीजर और टीवी फ्रिज !
PM KISAN YOJANA