Homeमध्यप्रदेश मंडी भावPM Kisan Yojana:किसान भाइयों को इन नंबर से आए कॉल तो हो...

PM Kisan Yojana:किसान भाइयों को इन नंबर से आए कॉल तो हो जाएं सावधान,वरना खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: आज देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसानकिसान योजना का लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

वैसे तो देश के छोटे किसानों को ही पीएम किसान का लाभ मिलता है,लेकिन 11वीं किस्त तक कई अयोग्य और मृत किसानों को भी 2,000 ट्रांसफर हो रहे थे. इन घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC)और भूमि रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन शुरू किया और अयोग्य किसानों से पैसा वापसी मंगवाया जा रहा है.

PM Kisan Yojana:किसान भाइयों को इन नंबर से आए कॉल तो हो जाएं सावधान,वरना खाली हो जाएगा आपका अकाउंट
PM Kisan Yojana:किसान भाइयों को इन नंबर से आए कॉल तो हो जाएं सावधान,वरना खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

इसी बीच कई इलाकों में किसानों से जालसाजी करके पैसा मांगवाया जा रहा है.

कृषि विभाग के नाम पर किसानों को फर्जी कॉल और एसएमएस करके परेशान किया जा रहा है, जो किसान 2,000 रुपये पाने के योग्य हैं, उनसे भी पैसा वापसी (PM Kisan Money Return) के लिए बोला जा रहा है. इन घटनाओं को लेकर बिहार कृषि विभाग ने गाइडलाइंस जारी की हैं.

फर्जीवाड़े से सावधान रहें किसान

इन दिनों पीएम किसान के अयोग्य किसानों से पैसा वापसी की मुहीम चल रही है. जालसाजों ने इसी मुहीम के जरिए कई किसानों के साथ ठगी की है. कुछ असामाजिक लोगों ने कृषि निदेशक, बिहार, पटना के पदनाम से फोन और एसएमएस के जरिए फर्जी खाता संख्या भेजकर पैसा वापस करने के लिए कहा है, इसलिए किसानों को सतर्क किया जाता है कि नीचे दिए गए खाता संख्या पर ही पैसा भेजें.

इसके अलावा भूलकर भी किसी और खाते में पैसा ना भेजें. अगर लगातार पैसा वापस करने के लिए फर्जी कॉल और एसएमएस आ रहे हैं तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें

किसान भाइयों और बहनों से अपील है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित फर्जी बैंक खाता/ फ़ोन कॉल या एस एम एस करने वाले जालसाजों से सावधान रहें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयकर दाता किसान, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आक्रिटेक्ट्स, वकील, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, संपन्न होने के बावजूद सरकारी सहायता पर आश्रित लोग, संवैधानिक पदों पर कार्यरत या उनके परिवार के लोग, 10,000 या उससे ज्यादा पेंशन पाने वाले लोगों को पीएम किसान योजना से बाहर किया गया है. अगर आप भी इन लोगों की लिस्ट में हैं तो जल्द से जल्द पैसा लौटाना होगा. इसके लिए कृषि निदेशक, पटना (बिहार) ने कुछ अकाउंट नंबर बताए हैं. बिहार के किसान पैसा वापसी के सिर्फ इन्हीं नंबरों का इस्तेमाल करें.

आयकर दाता किसानों के लिए भारतीय स्टेट बैंक का खाता संख्या- 40903138323, IFSC Code-SBIN0006379,शाखा बेली रोड़ पटना में पैसा वापस कर सकते हैं.
अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किसानों के लिए भारतीय स्टेट बैंक का खाता संख्या- 40903140467, IFSC Code-SBIN0006379, शाखा बेली रोड़ पटना में पैसा जमा करवा सकते हैं.

इन बातों का रखें खास ध्यान
बिहार कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल
dbtagriculture.bihar.gov.in पर पीएम किसान का पैसा वापसी को लेकर खाता संख्या और आवश्यक सूचनाएं दी गई हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि समन्वयक/ प्रखंड कृषि पदाधिकारी/जिला कृषि पदाधिकारी/विभागीय हेल्पलाइन नंबर-0612-2233555 या किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर-18001801551 पर भी कॉल कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular