PM kisan samman nidhi yojana 13वी किस्त नही आएगी इस काम के बिना ,यूपी के हाथो में 50 हजार से अधिक की अटक सकती है निधि
PM kisan saamman nidhi yojana
पीएम सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 13वी किस्त का किसानो को है बेसब्री से इंतजार है। किसानो के खातो में जल्द ही करोड़ो की राशि जमा कर सकते है पीएम किसान की 12वी किस्त करीब 2 करोड़ लोगो को नही मिल पाई थी कुछ किसानो का रिकॉर्ड सेंट्रल डेटाबेस में अपडेट नहीं होने के कारण पिछली किस्त का लाभ नहीं मिल पाया था। 13वी किस्त का लाभ उठाने के लिए जल्द ही ekyc अपडेट करवा ले क्योकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानो के खातो में मोदी सरकार 2000 रुपये जल्द ही ट्रांसफर करने वाली है पीएम किसान योजना के अंतर्गत सभी किसानो भूमिधारक लोगो के परिवारों को 6000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ प्रदान किया जाता है जो प्रतिवर्ष में 2000 रुपये की तीन समान किस्तो में दी जाती है।
किसानो को करना पड़ेगा ये काम
किसानो के बैंक खातों में बिना केवाईसी के पीएम किसान सम्मान निधि की 13वी किस्त नहीं भेजी जाएगी कृषि विभागो के अधिकारी ऐसे किसानो के डेटा का सत्यापन करने में जुड़े है। पीएम किसान योजना के अंतर्गत करीब 1.80 लाख किसानो को लाभ दिया जा रहा है किसानो को इस योजना की 13वी किस्त जल्द ही मिलेगी कृषि विभाग की तरफ से किसान भाइयो की ई-केवाईसी, एनपीसीआई आदि को पूर्ण कराया जा रही है।
भू-लेख अंकन 32732 किसानों का लंबित है
पीएम किसान योजना के लाभार्थी ई-केवाईसी कराने के लिए डाकखाने में जाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी अपडेट करा ले जिले में 56778 खातों के ई-केवाईसी और 29793 किसानों का आधार फीडिंग लंबिंत हैं। भू-लेख अंकन 32732 किसानों का लंबित किया जायगा।
ये भी पढ़े
PM kisan samman nidhi yojana 13वी किस्त नही आएगी इस काम के बिना ,यूपी के हाथो में 50 हजार से अधिक की अटक सकती है निधि