pm kisan अभी भी है मौका मार दो चौका क्या आपकी की पीएम किसान वाली किस्त नहीं आई तो गलतियों में करो सुधार और अटकी हुई किस्त पाओ जानिए पूरी अपडेट। प्रिय किसान और व्यापारी भाइयो mpmandibhav.com के डिजिटल ऑडिशन में आपका स्वागत है। आज हम आपको pm kisan सम्मान निधि योजना की अटकी हुई किस्त की जानकारी देंगे। कई किसान ऐसे भी हैं जिनके बैंक खाते में 13वीं किस्त नहीं पहुंची है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपको आपकी अटकी हुई किस्त मिल जाए, तो इसके लिए आपको कुछ गलतियों में सुधार करना होगा। आज के लेख में पढ़िए कैसे अपनी 13 वी किस्त पाए।
- पंजीकरण के समय पता गलत होना
- बैंक खाता संख्या गलत देना
- ई-केवाईसी का न होना
- भू-सत्यापन न करवाना
- आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक न करवाना आदि।
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त बैंक खाता, आधार नंबर की जानकारी सही नहीं भरने की वजह भी आपके पैसे अटक जाते हैं। आपके द्वारा भरी गई जानकारियांसही हैं या नहीं, ये जानने के लिए pmkisan.gov.in पर जरूर विजिट करें। ये जानकारियां गलत हैं तो तुरंत सही कर दें।
- पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं और फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें
- फिर यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें
- फिर गेट डाटा पर क्लिक करें और ऐसा करते ही आपकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
- यहां आप चेक करें कि कौन सी चीजें गलत हैं और जो चीजें गलत हैं, उन्हें फिर से ठीक कर लें।
pm kisan अभी भी है मौका मार दो चौका क्या आपकी की पीएम किसान वाली किस्त नहीं आई तो गलतियों में करो सुधार और अटकी हुई किस्त पाओ जानिए पूरी अपडेट