HomeTrendingPM Kisan: सम्मान निधि की 12वीं किस्‍त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी,...

PM Kisan: सम्मान निधि की 12वीं किस्‍त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जो पूरी करेंगे महत्वपूर्ण शर्त

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थियों को अब तक इस योजना के तहत 11 किस्‍तें मिल चुकी हैं. अब पीएम किसान योजना (PM Kisan yojna) की 12वीं किस्‍त उन्‍हीं किसानों के बैंक अकाउंट में आएगी, जो केवाईसी करवाएंगे. ऐसा इसलिए है, क्‍योंकि सरकार ने अब पीएम किसान के लिए ईकेवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2021 (PM Kisan Last Date) है. किसान घर बैठे अपने स्‍मार्टफोन से भी ईकेवाईसी कर सकते हैं और कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी यह काम कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना में किसानों को साल में 6 हजार रुपये मिलते हैं. यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्‍तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में डाले जाते हैं. इस योजना की 11वीं किस्‍त की राशि 31 मई को किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का उद्देश्‍य किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाना है. इस समय देश में 10 करोड़ से ज्‍यादा किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.

ऐसे करें ईकेवाईसी

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की केवाईसी कराना काफी आसान है. इस काम को दो तरीकों से पूरा किया जा सकता है. किसान स्‍वयं अपने स्‍मार्टफोन से यह काम कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी बायोमेट्रिक केवाईसी करा सकते हैं. घर बैठे स्‍वयं केवाईसी करने का यह तरीका है-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
यहां दाईं और आपको फॉर्मर्स कॉर्नर लिखा दिखाई देगा. इसके ठीक नीचे ईकेवाईसी लिंक लिखा है. इस पर क्लिक करें.
जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
फिर ओटीपी डालकर सब्मिट करें.
आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : LIC : रोजाना 100 रुपए से कम जमा कर पाएं 10 लाख से ज्यादा का फंड, क्या है पॉलिसी का डिटेल ?

CSC पर जाकर भी करा सकते हैं ई-केवाईसी

कॉमन सर्विस सेंटर पर पीएम किसान के लाभार्थी किसान की बायोमेट्रिक तरीके से ई-केवाईसी की जा रही है. किसान के आधार कार्ड और रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए पड़ती है. कॉमन सर्विस सेंटर पर ई-केवाईसी के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) लगती है. इनके अलावा सीएससी संचालक भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं. इस तरह सीएससी से ईकेवाईसी कराने पर आपको 37 रुपये तक देने पड़ सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular