Homeसरकारी योजनाPM FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या आपको पता है फसल बिमा योजना...

PM FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या आपको पता है फसल बिमा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी फसले जानिए

PM FASAL BIMA YOJNA 2023 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 18 फरवरी 2016 को मध्य प्रदेश के सेहोर से किया गया। योजना की शुरुवात से अब तक 36 करोड़ किसानों का बीमा किया जा चुका है। इस योजना के द्वारा अभी तक 1.8 लाख करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि प्रदान की जा चुकी है।

किसानों को इस योजना की जानकारी घर-घर जाकर देने के लिए सरकार ने “मेरी पालिसी मेरे हाथ” अभियान शुरू करने जा रही है। जिससे अधिक से अधिक किसानो तक इस योजना का लाभ पहुँचाया जा सके। इस योजना के तहत अभी तक पंजीकृत किसानों में 85% से ज्यादा लघु और सीमान्त किसान हैं।

FASAL BIMA YOJNA UPDATE 2023 यदि आपकी फसल प्राकृतिक आपदा से नष्ट होती है तो अब परेशान होने की कोई बात नहीं है फसल बिमा आपके नुसकान की करेगा भरपाई जानिए कैसे
PM FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या आपको पता है फसल बिमा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी फसले जानिए

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ

सरकार ने सभी योजनाओं की समीक्षा करके उनके अच्छे फीचर को किसान हित में नए फीचर शामिल करते हुए यह फसल बीमा योजना बनाई है। यह योजना पुरानी किसी भी योजना से किसान हित में काफी बेहतर है। क्योंकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल के अनुसार किसान द्वारा देय प्रीमियम राशि बहुत कम कर दी गई है।

क्रम संख्या फसल किसान द्वारा देय अधिकतम प्रीमियम (बीमित राशि (Sum Insured) का प्रतिशत)
1 खरीफ 2%
2 रबी 1.5%
3 वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलें 5%
  • किसानों द्वारा देय प्रीमियम राशि में कमी की गई हैं
  • नुकसान के 72 घंटें के अन्दर मोबाइल app द्वारा बीमा क्लेम
  • प्राकृत आपदा के कारण फसल की बुआई न हो पाने पर जोखिम कवर मिलेगा और किसान को दावा राशि मिल सकेगी
  • ओला, जलभराव और लैंड स्लाइड जैसी आपदाओं को स्थानीय आपदा मानकर प्रभावित किसानों के नुकसान का सर्वे करके उन्हें दावा राशि प्रदान की जाएगी
  • फसल कटने के 14 दिन तक यदि फसल खेत में है और उस दौरान कोई आपदा आ जाती है तो किसान को दावा राशि प्राप्त हो सकेगी
  • कोई insurance प्रीमियम कैप नहीं
  • नुकसान का आकलन करके तत्काल स्मार्ट फ़ोन द्वारा अपलोड कराया जायेगा जिससे किसानों को बीमा का क्लेम तत्काल मिल सके।
PM Fasal Bima Yojana Update यह जानना जरुरी है कौन सी कंपनी बेस्ट है जो फसल बिमा प्रदान करती है 
PM FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या आपको पता है फसल बिमा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी फसले जानिए

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसलें शामिल हैं

  1. खाद्य फसलें (अनाज-धान, गेहूं, बाजरा इत्यादि)
  2. दलहन (अरहर, चना, मटर और मसूर सोयाबीन, मूंग, उरद और लोबिया)
  3. तिलहन (तिल, सरसों,अरंडी,बिनौला, मूँगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, तोरिया, कुसम, अलसी, नाइजरसीड्स)
  4. वार्षिक वाणिज्यिक (कपास, जूट,गन्ना इत्यादि)
  5. बागवानी फसलें (केला, अंगूर, आलू, प्याज, कसावा, इलायची, अदरक, हल्दी सेब, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अनन्नास, चीकू, टमाटर, मटर, फूलगोभी)

Fasal Bima Yojana में विभिन्न फसलों की बीमित राशि और प्रीमियम

किसान भाइयों यदि आप PMFBY द्वारा अपनी फसल की बीमा राशि और उसके प्रीमियम के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको नीचे लिखे गए आसन से steps का पालन करना होगा जिससे आप अपने किसी भी फसल की बीमा राशि और उसके insurance प्रीमियम की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं जिससे आप पारदर्शी तरीके से अपनी फसल बीमा की पालिसी ले सकते हैं नीचे संलग्न list में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जनपद में रबी और खरीफ की प्रमुख फसलों हेतु प्रति हेक्टेयर बीमा राशि और प्रीमियम का विवरण दिया गया है

फसल बीमित राशि (प्रति हेक्टेयर)
(Sum Insured)
प्रीमियम (प्रति हेक्टेयर)
रबी 1-आलू 110997 3663
2-गेंहू 58012 870
3-सरसो 41684 625
4-चना 49959 749
5-मसूर 40205 603
6-मटर 63212 948
खरीफ 1-धान 76181 1524
2-बाजरा 19480 390
3-अरहर 70841 1417
4-ज्वार 25281 506
FASAL BIMA UPDATE 2023 यदि नहीं आपका फसल बिमा तो जरूर कराये जानिए क्यों है जरुरी पूरी जानकारी 
PM FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या आपको पता है फसल बिमा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी फसले जानिए

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु आवेदन

स्टेप-1 सबसे पहले अपने ब्राउज़र में ऑफिसियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in खोलें

स्टेप-2 अब होमपेज पर FARMER CORNER Apply for Crop Insurance by yourself पर क्लिक करें। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।

स्टेप-3 इसके बाद आपके सामने Farmer Application पेज खुलकर आयेगा उसमें Login For Farmer पर क्लिक करना होगा

स्टेप-4 अब आपके सामने जो पेज खुलकर आया है। उसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और Captcha कोड भरकर Request For OTP पर क्लिक करना है। फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP भरकर Submit पर क्लिक करना है।

स्टेप-5 इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपकी पर्सनल डिटेल्स और पता खुलकर आ जायेगा। जिसको एक बार पुनः cheak कर लें (यदि कोई कॉलम गलत भरा हो तो उसे सही कर लें) उसके बाद सबसे नीचे Next पर क्लिक करें।

स्टेप-6 फिर आपकी स्क्रीन पर आपकी बैंक डिटेल्स खुलकर आ जायेगा। जिसको सेलेक्ट करके सबसे नीचे Next पर क्लिक करें ।जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
स्टेप-7 जिसके बाद आपके सामने फसल की डिटेल का पेज खुलकर आएगा। जिसमे योजना का नाम, फसल और सन (Year) चुनना है। इसके बाद अपना जिला, ब्लाक, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत और गाँव का नाम चुनकर खेत की अन्य जानकारी भरकर Next पर क्लिक करना है।

स्टेप-8 इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है। अब आपको बीमा कंपनी चुनकर अपने हिस्से का प्रीमियम जमा करना होगा। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर बीमा का कन्फर्मेशन मैसेज और रसीद संख्या (Reciept Number) तथा अन्य detail प्राप्त हो जाएगी।

PM FASAL BIMA YOJNA UPDATE 2023 फसल बिमा की पूरी जानकरी एक साथ जल्द देखिये 
PM FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या आपको पता है फसल बिमा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी फसले जानिए

यह भी पढ़े –

PM FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या होता है फसल बिमा और क्या फायदे मिलते है इससे किसानो को आइये जाने

PM FASAL BIMA YOJNA UPDATE 2023 फसल बिमा की पूरी जानकरी एक साथ जल्द देखिये

PM Fasal Bima Yojana 2023 क्या आपको पता है किसानो के खातों में आ गए है फसल बिमा की राशि करे ऐसे चेक जानिए

LADLI BAHAN YOJNA 2023 अब लाड़ली बहन योजना के आवेदन के लिए लग रहे है KYC दस्तावेज तो ये दस्तावेज कर ले तैयार

PM FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या आपको पता है फसल बिमा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी फसले जानिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular