Homeकृषि समाचारPM Fasal Bima Yojana: सरकार एक क्लिक से किसानो के खाते में...

PM Fasal Bima Yojana: सरकार एक क्लिक से किसानो के खाते में डालेंगी 258 करोड़ रु की फसल बीमा राशि, खरीफ 2023 की फसलों को लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना हुई जारी

PM Fasal Bima Yojana: सरकार एक क्लिक से किसानो के खाते में डालेंगी 258 करोड़ रु की फसल बीमा राशि, खरीफ 2023 की फसलों को लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना हुई जारी Crop Insurance Fund Release किसानो के लिए अच्छी खबर है केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानो के हित में बड़ा कदम उठाया है उन्होंने कई सालो से लंबित पड़ी किसान फसल बीमा क्लेम राशि को जारी कर दिया गया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत विंड पोर्टल की लांचिंग के साथ 258 करोड़ रु की फसल बीमा राशि को भी जारी किया जा चूका है।

कब हुई थी योजना प्रारम्भ 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 18 फरवरी, 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया गया था। खरीफ 2016 में 21 राज्यों ने इस योजना का कार्यान्वपयन कर दिया था जबकि 23 राज्यों तथा 2 संघ क्षेत्र राज्यों ने रबि 2016-17 में इसका कार्यान्वायन किया था। दिनांक 31.03.2017 को उपलब्धा आंकड़ों के अनुसार खरीफ 2016 में 128568.94 करोड़ रूपये की बिमा राशि के लिए 16212/- करोड़ रूपये के प्रीमियम पर 3.7 करोड़ हेक्टर भूमि के लिए लगभग 3.7 करोड़ किसानों को बीमाकृत किया गया है।

फसल का बीमा अंतिम निर्धारित तिथि 31 जुलाई

आपको बता दे की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2023 फसलों के बीमा को लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है. जिले में योजना के क्रियान्वयन के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है. ऐसे में इच्छुक किसान अपनी फसल का बीमा अंतिम निर्धारित तिथि 31 जुलाई तक करा सकते हैं. कृषि विभाग के उपनिदेशक बी.डी. शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ फसलों के अंतर्गत बाजरा, तिल व धान को बीमा करवाने के लिए अधिसूचित किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि ऋणी कृषकों के लिए यह योजना पूर्णता स्वैच्छिक है. इस योजना से पृथक रहने वाले ऋणी किसानों को 24 जुलाई तक अपने बैंक में घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा।यदि पेश नहीं किया गया तो आपको योजना से ख़ारिज किया जाएंगा।

ये भी पढ़िए-अब मिल रहा Oneplus TV पर जबरदस्त ऑफर, बेहद कम कीमत मे ले जाए अपने घर, स्मार्ट टीवी को खरीदने शानदार का मौका

धान,मक्का,अरहर और मुंगफली का भी होंगा अब फसल बीमा 

धान, मक्का, अरहर और मुंगफली की फसल का बीमा भी 31 जुलाई तक कराया जा सकता है। इसके लिए कुल बीमित राशि का सिर्फ 02 प्रतिशत ही देना पड़ेगा। इस बीमा में इकाई ग्राम पंचायत है। धान का कुल बीमित राशि 77500 किसानों को प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर सिर्फ 1550 रुपये देनी होगी। इसी तरह मक्का की फसल के कुल बीमित राशि 26100 का प्रति हेक्टेयर सिर्फ 522 रुपये, अरहर की कुल बीमित राशि 49000 रुपये का प्रति हेक्टेयर 980 रुपये और मूंगफली की कुल बीमित राशि 59300 रुपये का किसान को प्रति हेक्टेयर सिर्फ 1186 रुपये प्रीमियम देना होगा।

ये भी पढ़िए-POST OFFICE SCEME पोस्ट ऑफिस की धासु स्कीम अब सिर्फ 1000 रूपये से खोले खाता 5 वर्ष में मिलेंगे 14 लाख रुपए जाने पूरी डिटेल्स 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular