PM Fasal Bima Yojana : किसानो की हो जाएँगी बल्ले बल्ले, मात्र 1 रूपये में किसान भाई ले पाएंगे फसल बीमा योजना का लाभ आपकी जानकारी के लिए हम आपको pm फसल बिमा योजना की कुछ जानकारी देते है वर्ष 2016-17 में केंद्र सरकार द्वारा PM Fasal Bima Yojana की शुरुआत की गई थी। PM फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तूफान, चक्रवात, टोर्नेडो, सूखा, भूसंखलन, बाढ़, अधिक गर्मी के कारण आग का लगना, बिजली कड़कने से आग लगना आदि के कारण किसानों के फसल बर्बाद होने पर किसानों को उनके फसल के नुकसान के पैसे दिये जाते है। PM Fasal Bima Yojana के अंतर्गत खाने की फसलें, तिलहन फसलें, कपास, आलू और गन्ना आदि फसलें आती है ।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिया बड़ा फैसला
ये भी पढ़िए- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गरबा क्वीन दयाबेन की जल्द वापसी, ख़ुशी के मारे झूम उठा पूरा गोकुलधाम
1 रुपए में PM Fasal Bima Yojana का मिलेंगा लाभ
महाराष्ट्र राज्य के किसानों को अब 1 रुपए में PM Fasal Bima Yojana मिलेगा. बीमे की किश्त राज्य सरकार की ओर से जमा कराई जाएगी. इसी तरह केंद्र सरकार की PM Fasal Bima Yojana के आधार पर ही राज्य सरकार नमो महासम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6000 रुपए प्रति वर्ष की आर्थिक मदद देगी. यह राशि केंद्रीय योजना के तहत मिलने वाले 6000 रुपए से अतिरिक्त होगी .इससे राज्य के लगभग 1 करोड़ 15 किसान लाभान्वित होंगे. इसके लिए 900 करोड़ रुपए का प्रावधानकिया गया है।