PM Fasal Bima Yojana : फसल बीमा की नई सूची हुई जारी, सभी किसान यहाँ देख सकते है अपना नाम मध्य प्रदेश के 44 लाख किसानों को जुलाई में सरकार 2021 का 2,933 करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) का भुगतान करेगी.इसके लिए जुलाई को राजगढ़ में किसान कल्याण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर-अक्टूबर में एक बार फिर बीमा की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी।
इस पोर्टल से करे चेक(Check from this portal)
आपको बता दे की कृषि विभाग द्वारा pmfby.gov.in पोर्टल तैयार किया गया है। इस Portal पर Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana से जुड़ी प्रत्येक जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं। यहां पर किसान राज्य एवं जिला अनुसार लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं। तो चलिए अब हम इस लेख को आगे बढ़ाते हैं और PM Fasal Bima Beneficiary List 2023 को Online देखते हैं।
क्या है फसल बीमा का उद्देश्य (What is the purpose of crop insurance)
आपको बता दे की इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नें 13 जनवरी 2016 को की. जो भी किसान भाई खेती में लागत लगाकर फसल तैयार करते है और वह किसी प्राकृतिक आपदा, बारिश की चपेट में आकर ध्वस्त हो जाता है इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार भारत के सभी राज्यों में फसल बीमा के जरियें किस्तों में पैसे देकर आर्थिक मदद करती है, दोस्तों पता नही कितने कृषक फसल खराब हो जाने पर आत्महत्या कर लेते है. समय-समय पर प्रत्येक राज्य को यह सौगात दी जाती है।
कौन से जिले में कितना मिलेंगा फसल बीमा का पैसा(In which district, how much crop insurance money will be available)
साल 2021 के फसल बीमा के सबसे अधिक 271 करोड़ रुपये उज्जैन जिले के पांच लाख 36 हजार 315 किसानों को मिलेंगे. इसके बाद सीहोर जिले के चार लाख पांच हजार 150 किसानों को 232 करोड़ रुपये, शाजापुर जिले के एक लाख 94 हजार किसानों को 197 करोड़ रुपये, विदिशा के दो लाख 70 हजार 850 किसानों को 196 करोड़ रुपये, नर्मदापुरम के एक लाख 47 हजार 178 किसानों को 190 करोड़ रुपये और राजगढ़ जिले के एक लाख 97 हजार 200 किसानों को 169 करोड़ रुपये फसल बीमा के मिलेंगे. बाकी के रुपये अन्य जिलों के किसानों को मिलेंगे।