Petrol update :- पलक झपकते ही पेट्रोल पंप लूट लेता था ‘निरहुआ’, चढ़ा पुलिस के हत्थे, साथी भी दबोचे
बिहार पुलिस ने पेट्रोल पंपों लुटेरी निरहुआ एंड गैंग को धर दबोचा है. पुलिस ने पिछले सप्ताह श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के श्यामपुर पेट्रोल पंप पर हुई लूट का उद्वेभन कर लिया है. SP अनंत कुमार राय ने बताया कि सभी अपराधी मोतिहारी जिला के लाही गांव के रहने वाले है. गिरफ्तार दीपक कुमार उर्फ निरहुआ अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप लूटता था.
उसने इस घटना को तीन साथियों सुभाष, चंदन व राज कुमार के साथ अंजाम दिया था और लाइटर पिस्टल सहित चाकू का भय दिखाकर नोजल मैन से बीस हजार रुपए और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे, जिसके बाद पुलिस टीम ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट के 15 हजार कैश, चार मोबाइल, एक लाइटर पिस्टल, चाकू, दो बाइक, मास्टर चाबी भी बरामद की गई है.
शिवहर एसपी अनंत कुमार ने बताया कि यह गिरोह पिछले लंबे अरसे से पेट्रोल पंपों को लूट रहे थे. मास्क पहनकर इस गैंग के गुर्गे पेट्रोल पंप रॉबरी करते थे, जिसके कारण इनकी शिनाख्त में मुश्किलें आ रही थीं. Petrol update