Trendingऑटोमोबाइल और शेयर बाजार
पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो किसी फ्रॉड के झांसे में आने के बजाए यहां देखें कौन-कौन से दस्तावेज हैं जरूरी
कुछ वेबसाइट्स IOC के नाम का झूठा इस्तेमाल कर रही हैं और धोखाधड़ी से पेट्रोल पंप डीलरशिप की पेशकश कर रही हैं। जनता को सलाह दी जाती है कि वे पीएसयू तेल कंपनियों के निकटतम मंडल कार्यालय से संपर्क करें
अगर आपके पास किसी वेबसाइट या https://kskdealerchayan.com से इंडियन ऑयल के नाम पर पेट्रोल पंप खोलने का ऑफर दे रही हैं तो सावधान हो जाएं। इंडियन ऑयल ने खुद ट्विट कर बताया है, ” https://kskdealerchayan.com से इंडियन ऑयल के नाम का झूठा इस्तेमाल कर रही हैं और धोखाधड़ी से पेट्रोल पंप डीलरशिप की पेशकश कर रही हैं। जनता को सलाह दी जाती है कि वे पीएसयू तेल कंपनियों के निकटतम मंडल कार्यालय से संपर्क करें ।
सामान्य व ग्रामीण रिटेल आउटलेट के लिए अगर आप डीलरशिप लेना चाहते हैं तो http://petrolpumpdealerchayan.in पर जाएं। यहां आपको पेट्रोल पंप खोलने के लिए जरूरी योग्यता, लोकेशन समेत समस्त जानका उपलब्ध है। अत: किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए उपरोक्त लिंक पर क्लिक करें।