अहरौरा। चकिया मार्ग पर आनंदीपुर के पास स्थित मौर्या फिलिंग स्टेशन से बुधवार की दोपहर कैश लेकर बैंक जा रहे मुनीम को पियरवा पोखरा से पहले ही नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया। तमंचा सटाकर बैग छीनने का प्रयास किया। मुनीम के शोर मचाने पर बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस बाइक बरामद कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
अहरौरा-चकिया मार्ग पर आनंदी पुर गांव के पास मौर्या फीलिंग स्टेशन है। बुधवार की दोपहर पेट्रोल पंप का मुनीम राकेश त्रिपाठी सात लाख कैश बैग में लेकर सत्यानगंज स्थित इंडियन बैंक में जमा करने बाइक से जा रहा था। पीछे से ओवरटेक करके काले रंग की बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। मुनीम की बाइक की चाबी निकालकर बदमाशों ने उसे तमंचा सटा दिया। बैग छीनने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों की आवाज को भांपकर मुनीम ने कहा मुंह से गमछा हटाओ, मैं दोनों को पहचान रहा हूं। इतना सुनते ही बदमाश बाइक से भागने का प्रयास करने लगे। इस बीच मुनीम ने बाइक से चाबी निकाल ली। मुनीम के शोर मचाने पर लोग जुटे तो बदमाश पैदल ही भाग गए। मुनीम ने घटना की जानकारी पेट्रोल पंप संचालक के बड़े भाई पालिकाध्यक्ष गुलाब मौर्य को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बदमाशों की बाइक को बरामद किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि घटनाक्रम प्रथम दृष्टतया संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मौके पर बरामद की गई बाइक के मालिक का पता लगा लिया गया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।