HomePetrol-Diesel &Gold Priceकच्चे तेल के दामों में वृद्धि होने के बाद में पेट्रोल डीजल...

कच्चे तेल के दामों में वृद्धि होने के बाद में पेट्रोल डीजल के रेट में हुई कमी,देखे ताज़ा रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में बीते 24 घंटे में बड़ी गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड का भाव 85 डॉलर से गिरकर 83 डॉलर के आसपास पहुंच गया है. इस बीच गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव दिख रहा. आज कई शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं तो कुछ में नरमी भी आई है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में आज सुबह पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपये लीटर हो गया है. यहां डीजल आज 32 पैसे चढ़कर 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में आज पेट्रोल 32 पैसे सस्‍ता हुआ और 96.26 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 30 पैसे गिरकर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 14 पैसे सस्‍ता होकर 96.43 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि डीजल 12 पैसे टूटकर 90.41 रुपये लीटर हो गया.

कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में बड़ी गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड करीब 2 डॉलर टूटकर 82.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट के साथ 78.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– लखनऊ में पेट्रोल 96.43 रुपये और डीजल 90.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Also Read:Petrol Diesel rate update कच्चे तेल मे फिर हुआ बदलाव कही हुआ सस्ता तो कही हुआ मंहगा, कैसे करे घर बैठे पेट्रोल-डीजल का रेट चेक 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular