petrol-diesel price update :महंगे पेट्रोल और डीजल से परेशान चल रहे देश के आम आदमी के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. जल्दी ही आपको महंगा पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) भरवाने से मुक्ति मिलने वाली है.
नई दिल्ली. इस बात का संकेत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिया है.
दरअसल विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर पीएम मोदी (Prime Minister Modi) ने जानकारी देते हुए बताया है कि, भाकत ने पेट्रोल और डीजल में इथेनॉल मिलाने में बड़ी कामयाबी और उपलब्धि हासिल की है. भारत ने तय वक्त से 5 महीने पहले ही पेट्रोल और डीजल में इथेनॉल ब्लेंडिंग (ethanol blending) करने के के लक्ष्य को पूरा कर लिया है.
पीएम मोदी ने बताया कि साल 2014 में भारत में केवल डेढ़ फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग की जाती थी. पीएम ने बताया कि पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग (ethanol blending) के लक्ष्य को हासिल करने से तीन फायदे हुए हैं.
पहला इससे करीब 27 लाख टन कार्बन एमिशन कम हुआ है. दूसरा,भारत को 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है. और तीसरा इथेनॉल ब्लेंडिंग की वजह से देश के किसानों को 8 सालों के भीतर ही 600 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
Also Read शिल्पी राज का वायरल MMS अब दिखेगा सोशल Media के हर Platform पर,देखे
जल्द ही इथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां
पिछले दिनों केंद्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari) ने ऐसे संकेत दिए थे कि देश में जल्द ही इथेनॉल से चलने वाले वाहन शुरू हो सकते हैं. इसके लिए वे सरकार और कंपनियों के स्तर पर बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं. सरकार ग्रीन और वैकल्पिक ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है.
Also Read Bhojpuri Hot Video: अक्षरा और पवन सिंह ने एक साथ किया धमाकेदार डांस, गर्दा उड़ा रहा वीडियो
बता दें कि, इथेनॉल ब्लेंडिंग (ethanol blending) के बढ़ने से लोगों को मंहगा पेट्रोल-डीजल खरीदने से राहत मिलेगी. इथेनॉल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने हर लीटर ईंधन के इस्तेमाल पर करीब 20 रुपये की बचत हो सकेगी. सरकार ने साल 2025 तक पेट्रोल में करीब 20 फीसदी इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा है