पेट्रोल डीजल : देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट्स (Petrol Diesel Rates) को सरकारी तेल कंपनियां सुबह 6 बजे जारी करती हैं. यह दाम इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil prices) की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं. 22 फरवरी, 2023 के दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही हैं. आज ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) में 1.21 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है और यह 83.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) की बात की जाए तो इसके दाम में 0.24 फीसदी की कमी आई है और यह 76.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में कच्चे तेल के भाव में कमी के बाद देश के कई बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी दर्ज की गई है. वहीं कुछ शहरों में यह महंगा भी हुआ है.
इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल रेट्स-
आज चेन्नई में पेट्रोल और डीजल दोनों के ही रेट में कमी दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये और 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 18 पैसे महंगा होकर 108.73 रुपये और 95.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां पेट्रोल 41 पैसे और डीजल भी 41 पैसे महंगा होकर 96.99 रुपये और 90.16 रुपये लीटर बिक रहा है.
हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे महंगा होकर 96.99 रुपये और 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 96.48 रुपये और 89.67 रुपये लीटर बिक रहा है.