Petrol-Diesel :सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर से भी महंगा हो गया है.
तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. दिल्ली में अब पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 96.67 रुपये पहुंच गया है. मुंबई में तो पेट्रोल 120 रुपये के भाव को भी पार कर गया और 120.51 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. महाराष्ट्र के ही एक और शहर परभनी में पेट्रोल की कीमत 122.85 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है.
हालांकि, एक तरफ जहां देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही, वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार को पेट्रोल 40 पैसे सस्ता हो गया. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 121.65 रुपये हो गई, जो 5 अप्रैल को 122.05 रुपये थी. डीजल भी 34 पैसे सस्ता होकर 104.19 रुपये लीटर बिक रहा है. कंपनियां 16 दिनों में 10.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा पेट्रोल कीमतों में कर चुकी हैं.
Petrol-Diesel :चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-
– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Also Read:Petrol Diesel Price: Petrol-Diesel के कीमतों में फिर हुआ भारी उछाल, जानें अब कितना हुआ महंगा
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण