Homeब्रेकिंग न्यूज़Petrol-Diesel Price : कच्चा तेल बना रहा रिकॉर्ड, पेट्रोल-डीजल के दामों पर...

Petrol-Diesel Price : कच्चा तेल बना रहा रिकॉर्ड, पेट्रोल-डीजल के दामों पर होगा असर?

Petrol-Diesel Price : सवाल है कि जब कच्चा तेल लगातार बढ़ोतरी देख रहा है, तो क्या सरकार पेट्रोल-डीजल को लेकर कोई और फैसला लेगी? क्या अगले कुछ दिनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इसकी भरपाई तेलके दाम बढ़कर करेंगी?

petrol

नई दिल्ली: 

Fuel Price Today : कच्चे तेल बाजार में जहां ब्रेंट क्रूड नए रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं भारत में लगभग दो महीनों से तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई संशोधन नहीं कर रही हैं. पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाकर जो राहत दी थी, उसपर महंगे होते कच्चे तेल की कीमतों का खतरा मंडरा रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में ब्रेंट क्रूड ने 124 डॉलर प्रति बैरल का आंकड़ा छुआ था. गुरुवार यानी 2 जून, 2022 को तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. तड़के सुबह ब्रेंट क्रूड 2.4% गिरकर 113.53 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं, यूएस WTI क्रूड 2.9% गिरकर 112.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा था.

कच्चा तेल बाजार में बेंचमार्क में पिछले कई हफ्तों से लगातार तेजी दर्ज की जा रही है, क्योंकि यूरोपियन यूनियन और अमेरिका की ओर से रूस के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. जिससे सप्लाई प्रभावित हुई है.

अगर भारतीय परिदृश्य में बात करें तो पिछले एक महीने में इंडियन बास्केट में कच्चे तेल की कीमत 16 डॉलर तक बढ़ी है. 31 मई, 2022 को कच्चे तेल के इंडियन बास्केट की कीमत बढ़कर 118.31 प्रति बैरल दर्ज की गई. इसके साथ ही मई महीने में कच्चे तेल के इंडियन बास्केट की औसत कीमत 109.51 प्रति बैरल पर रही. वहीं, अगर अप्रैल को देखें तो इस दौरान कच्चे तेल के इंडियन बास्केट की औसत कीमत 102.97 प्रति बैरल थी.

घरेलू बाजार पर होगा असर?

ऐसे में यह डर बना हुआ है कि क्या इस उछाल का असर घरेलू बाजार में देखने को मिलेगा? भारत सरकार ने प्रतिबंधों के बीच रूस से तेल का आयात करना जारी रखा है. इस बीच उसने महंगाई से राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला भी किया है, लेकिन यह सवाल है कि जब कच्चा तेल लगातार बढ़ोतरी देख रहा है, तो क्या सरकार पेट्रोल-डीजल को लेकर कोई और फैसला लेगी? क्या अगले कुछ दिनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इसकी भरपाई तेलके दाम बढ़कर करेंगी? आने वाले कुछ दिनों में ही पता चलेगा कि रिवीजन को लेकर क्या फैसला लिया जाता है.

अब भारत के कुछ प्रमुख शहरों में तेल के दाम देख लेते हैं-

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 111.35 97.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
स्रोत : इंडियन ऑयल

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular