Homeब्रेकिंग न्यूज़शख्स ने जुगाड़ से बाइक को बना दी चलती फिरती आटा चक्की,...

शख्स ने जुगाड़ से बाइक को बना दी चलती फिरती आटा चक्की, देसी जुगाड़ देख IAS अधिकारी भी हुए हैरान, जाने डिटेल 

शख्स ने जुगाड़ से बाइक को बना दी चलती फिरती आटा चक्की, देसी जुगाड़ देख IAS अधिकारी भी हुए हैरान, जाने डिटेल, इंटरनेट हैरान कर देने वाले जुगाड़ हैक्स का सबसे बड़ा खज़ाना है, जिसका उपयोग लोग अपने दैनिक कामों को आसान बनाने के लिए करते हैं। कन्वर्टिबल ऑटो रिक्शा से लेकर इनोवेटिव प्रोजेक्टर तक, लोगों ने दिखा दिया है कि वे कितने रचनात्मक हो सकते हैं। इसके बहुत से उदाहरण आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। 9यहां आए दिन देसी जुगाड़ के कमाल वीडियो वायरल होते हैं।

Your paragraph text 2023 06 10T123342.163 1024x576 1
शख्स ने जुगाड़ से बाइक को बना दी चलती फिरती आटा चक्की, देसी जुगाड़ देख IAS अधिकारी भी हुए हैरान, जाने डिटेल

भारतीय कभी-कभार जुगाड़ से ऐसा कारनामा कर देते हैं कि उसे देखकर इंजीनियर्स भी सोच में पड़ जाते हैं कि भैया ये कमाल हुआ तो हुआ कैसे! ऐसे ही एक अद्भुत जुगाड़ की चर्चा इंटरनेट पर है। वायरल क्लिप को IAS अधिकारी ने शेयर किया है, जिसे देखकर तमाम लोग हैरान रह गए। क्योंकि भैया… उन्होंने आटा चक्की को बाइक पर नहीं देखा ना। इस वायरल क्लिप में एक शख्स बाइक पर गजब का सेटअप लगाए है, जिसमें वह चने पीसता नजर आ रहा है।

यह भी पढे:-ग्रामीण अंचल की सबसे पसंदीदा बाइक Hero HF Deluxe महज 17,200 में लेकर जानिए अपने घर ,जानिए शानदार फीचर्स के साथ कैसे खरीदे बाइक

शख्स ने जुगाड़ से बाइक को बना दी चलती फिरती आटा चक्की, देसी जुगाड़ देख IAS अधिकारी भी हुए हैरान, जाने डिटेल 

तस्वीरे देखकर लोग कह रहे हैं कि गांव में ऐसे लोग बहुत हैं जो लोगों के घर-घर जाकर उनके सामने आटा या सत्तू आदि पीसते हैं। दरअसल, इस वायरल क्लिप में एक शख्स बाइक पर गजब का सेटअप लगाए है, जिसमें वह चने पीसता नजर आ रहा है। तस्वीरे देखकर लोग कह रहे हैं कि गांव में ऐसे लोग बहुत हैं जो लोगों के घर-घर जाकर उनके सामने आटा या सत्तू आदि पीसते हैं। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है- मेरी मां ने मुझे यह वीडियो भेजा है। यह आदमी इस आटा चक्की मशीन के साथ मेरे घर आया था।

Desi Juggad
शख्स ने जुगाड़ से बाइक को बना दी चलती फिरती आटा चक्की, देसी जुगाड़ देख IAS अधिकारी भी हुए हैरान, जाने डिटेल

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 265.6k व्यूज मिल चुके हैं। कई लोग आटा चक्की जुगाड़ के पीछे की टेक्नीक को जानने के लिए उत्सुक थे। मात्र 15 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक शख्स ने जुगाड़ से स्प्लेंडर बाइक पर ‘आटा चक्की’ का सेटअप लगाया है। वह मोहल्ले-मोहल्ले बाइक से जाकर लोगों के सामने चने आदि को पीसकर देता है। शख्स ने बाइक की पिछली सीट पर वजन तोलने वाली मशीन, जनरेटर और चक्की को गजब तरीके से फिट किया है। उसका यह जुगाड़ देखकर इंटरनेट की जनता इम्प्रेस हो गई है। यह जुगाड़ देख एक शख्स ने लिखा- गांव-गांव जा कर सामने में चने का सत्तू पीस कर बेचता है ये तोह कई साल से देख रहे है। दूसरे ने लिखा – फुनसुख वांगडू से प्रेरित लग रहा है।

यह भी पढे:-वैज्ञानिक पहुंचे नतीजे पर कैसे बनी पृथ्‍वी ? लैब एक्‍सपेरिमेंट्स,और कंप्‍यूटर सिम्‍युलेशन क मदद से चला पता.

शख्स ने जुगाड़ से बाइक को बना दी चलती फिरती आटा चक्की, देसी जुगाड़ देख IAS अधिकारी भी हुए हैरान, जाने डिटेल 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular