Homeसरकारी योजनाPension Sceme :पेंशनधारकों की हुई मौज सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,अब...

Pension Sceme :पेंशनधारकों की हुई मौज सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,अब दोगुना मिलेगी पेंशन की राशि ,जानिए कैसे करे आवेदन

Pension Sceme :पेंशनधारकों की हुई मौज सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,अब दोगुना मिलेगी पेंशन की राशि ,जानिए कैसे करे आवेदन अगर आप पेंशन धारक हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। बता दें सरकार के द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए पेंशन की सुविधा दी जाती है। ये सरकारी पेंशन स्कीम (Pension Sceme) होती है। जिसमें लोगों को हर महीने पैसा दिया जाता है। बहराल अब सरकार ने पेंशन की रकम को दोगुना कर दिया है। इसका लाभ कुछ खास लोगों को मिलने जा रहा है। अब से आपको पहले की तुलना में डबल पेंशन का लाभ मिलेगा। चलिए इसके बारे में डिटेल से बताते हैं कि किस राज्य के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

पेंशन की रकम बड़ी (large pension amount)

112298 eps 95 pension
Pension Sceme :पेंशनधारकों की हुई मौज सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,अब दोगुना मिलेगी पेंशन की राशि ,जानिए कैसे करे आवेदन

जानकारी के लिए बता दें ये फैसला यूपी सरकार ने लिया है। जिसके बाद विधवा पेंशन स्कीम (Pension Sceme) के लिए खजाने का पिटारा खोला गया है। योगी सरकार विकलांग, बूढ़ें और विधवां महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन की रकम को दोगुना कर दिया है। अब आपको प्रत्येक माह मिलने वाली पेंशन की रकम में 500 रुपये से 1,000 रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़िए – 5 Rupees Old Note :ट्रेक्टर वाला 5 रुपये का नोट रातो रात लखपति बनने का सपना करेगा पूरा ,बस करना होगा यह छोटा सा काम

आवदेन करने के लिए पात्रता (Eligibility to Apply)

mpbreaking11782313
Pension Sceme :पेंशनधारकों की हुई मौज सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,अब दोगुना मिलेगी पेंशन की राशि ,जानिए कैसे करे आवेदन
  • किसी भी आयु की विधवां महिला अब इसके लिए अप्लीकेशन कर सकती हैं।
  • वहीं यूपी सरकार ने पेंशन (Pension Sceme) प्राप्त करने वाली महिलाओं की सीमा को हटा दिया है। अब किसी भी आयु की विधवां महिला पेंशन स्कीम में आवेदन कर सकती हैं।
  • इसके साथ में आवेदन करने वाली महिला के पास उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • अगर आवेदन करने वाली महिला के पति की मौत होने के बाद दूसरी शादी करती हैं तो वह स्कीम के लिए योग्य नहीं है।
  • आवेदन करने वाली महिला बालिग होनी चाहिए वहीं अगर वह बालिग नहीं है तो आर्थिक रुप से कमजोर हो।

यह भी पढ़िए – PMKSN : सरकार ने किया बड़ा ट्वीट नहीं मिलेंगा अब 14वी क़िस्त का पैसा, जानिए आखिर क्या है पूरी बात

आवश्यक दस्तावेज (required documents)

अगर महिला योजना (Pension Sceme) के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो उसके पास पासपोर्ट साइज फोटों होनी चाहिए। इसके अलावा बैंक में खाता भी होना चाहिए। इसके साथ में उनके पास आय प्रमाण पत्र, पति का मौत प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आधार नंबर भी होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular