Paytm UPI Latest coverage:-
अब पेटीएम से भी फोन नंबर की सहायता से किसी भी पेमेंट का भुगतान किया जा सकेंगा। Paytm ने भी अब इंडिया में सबसे बड़ी UPI पेमेंट को लेकर आ गए है।अब पेटिएम से भी किसी भी रसिस्ट्रेट मोबाइल नंबर पर पेमेंट की जा सकती है। अब आप पेटिएम से भी किसी दूसरे पेमेंट एप पर मोबाइल नंबर की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
अभी तक पेटीएम एप में केवल चार ही पेमेंट के ऑप्शन उपलब्ध थे, क्यूआर कोड और स्कैनर से और UPI आईडी से, बैंक अकाउंट की डिटेल से,और लास्ट में एक पेटीएम प्लेटफ्रॉम के दो अलग अलग यूजर के बीच परंतु अब पेटीएम ने भी अपने एप में कभी बदलाव किए जिससे अब पेटिएम भी गूगल पे और फोन पे की तरह ही सबसे बड़ा UPI पेमेंट एप बन गया है।
पेटिएम से दूसरे UPI पर पेमेंट कैसे करे नीचे दी गई स्टेप की सहायता आप भी आसानी से किसी दूसरे UPI एप पर पेमेंट भेज सकते है।
(1) सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम एप पर जाए , पेटीएम को ओपन करने पर आपको UPI Money Transfer का ऑप्शन पर जाना है।
(2) UPI Money Transfer को ओपन करने पर आपको इसमें उस व्यक्ति का नंबर डालना है जिसे आप पेमेंट भेजना चाहते है ।
(3) अब आपके अमाउंट में पैसे डालना है जितने पैसे आप ट्रांसफर करना चाहते हो, उसके बाद Pay Now Option पर क्लिक कर दे।
(4) क्लिक ऑप्शन पर क्लिक करके ही आप जिसे पेमेंट करना चाहते हो उस व्यक्ति को आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे।
(5) कुछ सेकेंड बाद आपके मोबाइल पर हो गया उसका मैसेज आ जायेगा।
UPI से सम्बंधित कुछ बाते :-
UPI सिस्टम एक रियल टाइम में पैसे को ट्रांसफर करता है। इस एप्लिकेशन में बहुत से बैंक अकाउंट को लिंक किया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ उसका मोबाइल नंबर या उसका बैंक अकाउंट नंबर या उसकी UPI आईडी की जरुरत पड़ती है। UPI को IMPS के मॉडल को भी डेवेलप किया गया है। UPI ऍप के जरिये 24 घंटे बैंकिंग का कार्य कर सकते है।
यह भी पढ़े :-
GOLD RATE : 22 और 24 कैरेट वाले सोने का ताजा भाव जाने हद से ज्यादा हुआ सस्ता !
HDFC BANK : HDFC बैंक में मिलेगा फायदा बैंक ने बढ़ा दी अपनी ब्याज दर जानिए कितनी होंगी
LPG Cylinder Updated : LPG गैस सिलेंडर हुए बहुत सस्ता जानिए क्या हैं इसकी कीमतें ?