Patwari Transfer : बैतूल के 35 पटवारी और 4 राजस्व निरिक्षको का हुआ तबादला, यहाँ देखिए किसे कहा मिली पोस्टिंग प्रशासनिक व्यवस्थाओं के तहत कलेक्टर ने 35 पटवारी और 4 राजस्व निरीक्षकों के तबादले किए है। यह बदलाव पटवारी हलके स्तर का ना होकर तहसील स्तर पर किया गया है।
संतोषी प्रजापति को किया बैतूल ग्रामीण
जिसमें बैतूल ग्रामीण से पटवारी सुरेश मिश्रा चिचोली, अपार गुप्ता को मुलताई, राजू सोलंकी को प्रभातपट्टन, प्रियंका पाटिल को चिचोली, अलकेश पांडे को चिचोली, नेपाल मानकर को चिचोली किया गया। वहीं चिचोली तहसील से भारती सरियाम शाहपुर, लवप्रीत सोनी बैतूल ग्रामीण, कैलाश मालवीय आठनेर, संतोषी प्रजापति बैतूल ग्रामीण किया गया।
मुलताई तहसील(Multai Tehsil)
मुलताई तहसील से संतोष उइके शाहपुर, मुलचंद ठाकुर भीमपुर, आमला तहसील से प्रवीण मालवीय बैतूल ग्रामीण, रेखा परते बैतूल ग्रामीण, मधुबाला प्रजापति बैतूल ग्रामीण, शंकर लाल भलावी घोड़ाडोंगरी, प्रभातपट्टन तहसील से केशवकांत कोसे बैतूल ग्रामीण, रूपेश अखंडे घोड़ाडोंगरी, रंजना चौहान भैंसदेही, भैंसदेही तहसील से पंकज माकोड़े प्रभातपट्टन, आशीष उपराले आमला, नम्रता खातरकर घोड़ाडोंगरी, मंजूला धुर्वे घोड़ाडोंगरी किया गया।
प्रभातपट्टन तहसील(Prabhatpatan Tehsil)
आठनेर तहसील से रूपाली कवड़े प्रभातपट्टन, लवली धुर्वे घोड़ाडोंगरी, पियूष धुर्वे भैंसदेही, चंद्रकिशोर झाड़े मुलताई, शाहपुर तहसील से ओमप्रकाश वर्मा प्रभातपट्टन, इमरतलाल धुर्वे भैंसदेही, भीमपुर तहसील से घनश्याम लोखंडे आमला, घोड़ाडोंगरी तहसील से नीतू विश्वकर्मा आठनेर, अनिल गंजाम आठनेर, समीर सिरसोदे आठनेर, रामलाल कुमरे भैंसदेही, सुभाष वागद्र्रे आमला किया गया है। वहीं राजस्व निरीक्षक में सुषमा पराड़कर आमला से मुलताई, भीमराव पोटफोड़े चिचोली से डायवर्सन बैतूल, रमेश गायकवाड़ चिचोली, पूनम प्रधान कार्यालय भू अभिलेख किया गया।