शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म की रिलीज को कुछ ही दिनों में एक महीना हो जाएगा, लेकिन इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी कम नहीं हो रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ रही है। और सबसे ज्यादा चल रही है। लोग इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
कार्तिक आर्यन की शहजादा और पॉल रुड की एंट-मैन वास्प क्वांटम मेनिया की रिलीज के बीच भी पठान का जादू अब भी बरकरार है और चौथे हफ्ते के सोमवार में भी शाह रुख खान की एक्शन फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया जा रहा है।
इस फिल्म का वीकेंड भी काफी अच्छा रहा और शनिवार और रविवार को इस फिल्म ने 3.25 करोड़ और 4.15 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा से महज 498 करोड़, तमिल से टोटल 5.78 करोड़ और तेलुगु से 12.14 करोड़ की टोटल कमाई की है ।
पठान ने चौथे सोमवार को टोटल की इतनी कमाई
पठान की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई को देखें तो इस फिल्म ने टोटल नेट 516.9 करोड़ की कमाई की चुका है, जबकि इंडिया में ग्रॉस ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इंडिया के साथ-साथ ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छी कमाई कर रही है। और 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए इस फिल्म ने अपनी कमर कस ली है।
आप सभी बता दें कि शाह रुख खान यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘पठान’ से चार साल के बाद स्क्रीन पर लौटे हैं। पठान का प्रमोशन शाह रुख खान ने पूरी तरह से सोशल मीडिया पर किया। हालांकि इस फिल्म का जब पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ था, तो ये फिल्म विवादों में घिर गई थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शाह रुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका मे थे।
दुनियाभर में ‘पठान’ ने 27वें दिन कितनी कमाई की
फिल्म पठान ने चौथे हफ्ते के शुक्रवार को 2.20 करोड़, शनिवार को 3.25 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं रविवार यानी 26वें दिन में 5.15 करोड़ का कारोबार किया है वहीं 27वें दिन की अपडेट फिलहाल नहीं आई है लेकिन खबर है कि फिल्म पठान ने 27वें दिन 1.50 करोड़ का कारोबार किया है। इसकी टोटल कमाई 515.7 करोड़ हो चुकी है।
वहीं अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पठान ने 26 दिनों में 988 करोड़ का कारोबार कर लिया है। 27वें दिन का टोटल कलेक्शन आना बाकी है। फिल्म पठान धीरे-धीरे 1000 करोड़ के आंरड़े को पार करने में सफल हो सकती है। मेकर्स इसकी पूरी कोशिश कर रहे हैं क्योंकि अगर ऐसा होता है तो फिल्म दंगल के बाद फिल्म पठान हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे ज्याद कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
यह भी पढ़े:-Pathan Full Movie Download – Filmy4wap [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Watch Online in OTT 2023
ये फिल्म शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के करियर की अहम फिल्म रही है और इसका दूसरा पार्ट भी बनाया जाएगा। अगर आपने फिल्म पठान देखी है तो उसके अंत में इस बात का हिंट दिया गया है।
Pathaan Box Office Worldwide Collection Day 27
फिल्म पठान रिलीज होने के 27 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म का कलेक्शन 1000 करोड़ के करीब है और मेकर्स इसे पार करवाने में लगे हुए हैं। इस वजह से अब फिल्म पठान के टिकट्स 110 रुपये के हो गए हैं। पूरे भारत में किसी भी सीट के लिए बुकिंग कराएं टिकट 110 रुपये के ही होंगे। फिल्म ने सिर्फ भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब चलिए आपको 27वें दिन के कलेक्शन की अपडेट देते हैं।
दर्शकों को पसंद आया शाहरुख का किरदार
पठान फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स ने काम किया है। दर्शकों को शाहरुख खान का राॅ एजेंट वाला रोल बहुत पसंद आया है। वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में हैं।
बता दें कि पठान के बाद शाहरुख खान की डंकी और जवान जैसी शानदार फिल्में आने वाली हैं।पिछले साल राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने एक वीडियो जारी करते हुए डंकी फिल्म का ऐलान किया था। वहीं जवान फिल्म से शाहरुख का लुक भी सामने आ चुका है।
Pathaan Box Office Day 27 कम नहीं हो रही पठान के लिए लोगों में दीवानगी, चौथे मंडे को हुआ इतना कलेक्शन,इस फिल्म की हो रही ताबड़तोड़ कमाई