Pan Card: चोरी हो जाए पैन कार्ड तो ना लें टेंशन, घर बैठे समस्या ऐसे करें खत्म Pan Card
Pan Card: नई दिल्लीः पैन कार्ड बनवाना हो या फिर इस का करेक्शन करवाना हो, इन दोनों की ही प्रक्रिया ऑनलाइन आसानी से हो सकती है। आज हम आप को इसी प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं और आप को बता दें कि इस प्रक्रिया को पुरा करने के लिये आप को कहीं भी बाहर जाने की ज़रुरत नहीं है। आप अपने PAN Card की ऑनलाइन बनवाने के लिए NSDL की वेबसाइट (https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) या फिर UTITSL (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/) पर जा कर आराम से अप्लाई कर सकते है।
इस PAN Card के लिये अप्लाई करने हेतू आप को मात्र 93 रुपए (without GST) देने पड सकते हैं। आप को बता दें कि यह PAN कार्ड ऐप्लिकेशन फीस भारतीय नागरिकों के लिये 93 रुपये है जब कि यह अन्य देशों के नागरिकों के लिये 864 रुपये हैं। आप PAN कार्ड की इस फीस को ऑनलाइन Credit Card या फिर Debit Card की मदद से भर सकते है। इस के अलावा आप Net Banking या फिर Demand Draft की सहायता से भी यह फीस भर सकते हैं। PAN Card के लिये अप्लाई कर देने के बाद आप के सभी डॉक्यूमेंट का NSDL/UTITSL के ऑफिस पहुंचना भी ज़रुरी है।
PAN Card Application की भर देने के बाद आप के सामने एक Documents की List आ जाएगी। ध्यान रहे कि इस के लिये अप्लाई करने के बाद आप डॉक्यूमेंट जरूर भेज दें क्योंकि यह इस प्रक्रिया का एक ज़रुरी हिस्सा है। याद रखें कि अगर आप डॉक्यूमेंट समय से नहीं भेजते हैं तो आप की एप्लीकेशन की आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाएगी। अगर आप सब कुछ सही तरीके से करते हैं तो ही आपका ऐप्लिकेशन मान्य होगा। एक बार जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो इस के बाद आप को केवल 10 दिनों के अंदर ही PAN Card मिल जाएगा।
महत्वपूर्ण खबरे
करियर राशिफल 20 july : कर्क को JOB में मिलेगी अतिरिक्त जिम्मेदारी, मीन को जोखिम उठाने से होगा मुनाफा
hot Web Series : बाबा निराला को किया पानी पानी चुपचाप देखे ये वेब सीरीज