आप बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता भी नहीं खोल सकते। इसकी बढ़ती उपयोगिता के कारण पैन को हर समय अपडेट रखना बहुत जरूरी है। कई बार पैन कार्ड बनाते समय उसमें कुछ गलतियां हो जाती हैं जैसे नाम, जन्मतिथि आदि। ऐसे में आपको कई बार इसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आयकर विभाग लोगों को पैन अपडेट करने की इजाजत देता है।अगर आपके पैन कार्ड में भी गलत नाम या जन्मतिथि दर्ज हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर के आराम से पैन को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यहां हम आपको उन आसान तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनसे आप आसानी से पैन कार्ड अपडेट कर सकते हैं-
ऐसे अपडेट करें पैन कार्ड-
1. अगर आपके आधार में कोई गलत जानकारी दर्ज की गई है तो उसे सुधारने के लिए आप पैन कार्ड अपडेट साइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जा सकते हैं।
2. इसके बाद राइट साइड में एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करके मौजूदा पैन डेटा में बदलाव या सुधार/पैन कार्ड का रीप्रिंट चुनें।
3. इसके बाद पैन कार्ड के प्रकार को चुनें।
पैन कार्ड अपडेट के लिए भुगतान किया जाने वाला शुल्क
इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट करने से पहले पैन कार्ड अपडेट के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। पैन अपडेट करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अगर आप विदेश में रहते हैं तो इस काम के लिए 1020 रुपये फीस देनी होगी. यह भुगतान आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान करने के बाद, आपको एक टोकन नंबर जारी किया जाएगा, इसे दर्ज करें। इसके बाद आपका पैन अपडेट हो जाएगा।
also read
Sariya cement Rate Today:सरिया सीमेंट के भाव धड़ से गिर गए जानिए आज के ताजा भाव
Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav
Wednesday Ka Rashifal:आज इन राशि वाले लोगोका बदलने वाला हे भविष्य
Petrol Car to CNG : पेट्रोल कार में ऐसे लगा सकते हैं सीएनजी किट
Global Search Engine Optimization (SEO) Services Market Report 2022 Featuring WebFX, The SEO Works, Moz, Wordstream, SEOimage.com, Searchmetrics, SEMrush (US), Boostability, Adlift, & Straight North – GlobeNewswire