Homeब्रेकिंग न्यूज़Pan Card: पैन कार्ड चोरी हो जाए, खो जाए तो चिंता की...

Pan Card: पैन कार्ड चोरी हो जाए, खो जाए तो चिंता की कोई बात नहीं, अब घर बैठे मिलेगा समस्या का हल

Pan Card नई दिल्ली: मौजूदा समय में पैन कार्ड सबके लिए जरूरी हो गया है, क्योंकि अब कई सारी जगह पर पैन कार्ड (Pan Card) का काम होता है। यानी अब आप कुछ काम पैन कार्ड (Pan Card) के बिना नहीं कर सकते हैं। इसलिए यह भी जरूरी है कि पैन कार्ड (Pan Card) को हमेशा अपडेट रखा जाए। वैसे कुछ लोग होते हैं जिनका पैन कार्ड बना ही नहीं होता है। तो चलिए आज हम आपको एक ऑनलाइन प्रोसेस बताते हैं, जिसको फॉलो करके आप नया पैन कार्ड बनवाया जा सकता है और अगर कुछ करेक्शन करवाना हो तो वह भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस प्रक्रिया को पुरा करने के लिये आप को कहीं भी बाहर जाने की ज़रुरत नहीं है। आप अपने PAN Card की ऑनलाइन बनवाने के लिए NSDL की वेबसाइट (https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) या फिर UTITSL (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/) पर जा कर आराम से अप्लाई कर सकते है।

इस PAN Card के लिये अप्लाई करने हेतू आप को मात्र 93 रुपए (without GST) देने पड सकते हैं। आप को बता दें कि यह PAN कार्ड ऐप्लिकेशन फीस भारतीय नागरिकों के लिये 93 रुपये है जब कि यह अन्य देशों के नागरिकों के लिये 864 रुपये हैं। आप PAN कार्ड की इस फीस को ऑनलाइन Credit Card या फिर Debit Card की मदद से भर सकते है। इसके अलावा आप Net Banking या फिर Demand Draft की सहायता से भी यह फीस भर सकते हैं। PAN Card के लिये अप्लाई कर देने के बाद आप के सभी डॉक्यूमेंट का NSDL/UTITSL के ऑफिस पहुंचना भी ज़रुरी है।

PAN Card Application की भर देने के बाद आप के सामने एक Documents की List आ जाएगी। ध्यान रहे कि इस के लिये अप्लाई करने के बाद आप डॉक्यूमेंट जरूर भेज दें क्योंकि यह इस प्रक्रिया का एक ज़रुरी हिस्सा है। याद रखें कि अगर आप डॉक्यूमेंट समय से नहीं भेजते हैं तो आप की एप्लीकेशन की आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाएगी। अगर आप सब कुछ सही तरीके से करते हैं तो ही आपका ऐप्लिकेशन मान्य होगा। एक बार जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो इस के बाद आप को केवल 10 दिनों के अंदर ही PAN Card मिल जाएगा।

महत्वपूर्ण खबरे

PMKSN: किसानों का 12वीं किस्त का भी इंतजार खत्म! इस तारीख को खाते में आएगा पैसा, जानिए डिटेल

ATM से निकलेगा गेहूं-चावल, राशन के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, जानें कैसे मिलेगी सुविधा

Central Bank of India Job Notification 2022 – Degree Completed Seekers Attention | Fees & Exam were Neglected!!!

Web Series actress : वेब सीरीज में बोल्ड सीन देकर इन अभिनेत्रियों ने मचाया तहलका, बवाल

Nitin Gadkari on Parking Rules: न‍ित‍िन गडकरी ने कार-बाइक-ऑटो वालों के ल‍िए क‍िया ऐसा ऐलान, सुनकर दंग रह गए लोग

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular