OPPO Reno 10 Seriesआ गया मार्केट में धूम मचाने ओप्पो का नया स्मार्टफोन, लाजवाब मिलेंगे फीचर्स जाने क्या है कीमत OPPO Reno 10 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस सीरीज में कंपनी रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ जैसे स्मार्टफोन शामिल होंगे. कंपनी अपने नए स्मार्टफोन के साथ ही Enco Air 3 Pro TWS इयरफ़ोन को भी 10 जुलाई को भारत में पेश कर सकती है. इस नए स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी प्रदान कराई जा सकती है।
OPPO Reno 10 Seriesआ गया मार्केट में धूम मचाने ओप्पो का नया स्मार्टफोन, लाजवाब मिलेंगे फीचर्स जाने क्या है कीमत
OPPO Reno 10 Seriesआ गया मार्केट में धूम मचाने ओप्पो का नया स्मार्टफोन, लाजवाब मिलेंगे फीचर्स जाने क्या है कीमत
OPPO Reno 10 Series
आपको बता दें कि ओप्पो रेनो 10 सीरीज लेटेस्ट तकनीकी खूबियों के साथ आती है. इस नए स्मार्टफोन में पंच-होल कटआउट वाली 3डी घुमावदार स्क्रीन देखने को मिल जाएगी. इसके अलावा फोन के बैक साइड में एक पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल प्रदान कराया जाएगा. रेनो 10 प्रो+ वेरिएंट स्मार्टफोन में एक तीसरी यूनिट के रूप में 64MP OIS-सक्षम पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और OIS के साथ 50MP Sony IMX890 मुख्य सेंसर भी देखने को मिल सकता है।
OPPO Reno 10 Seriesआ गया मार्केट में धूम मचाने ओप्पो का नया स्मार्टफोन, लाजवाब मिलेंगे फीचर्स जाने क्या है कीमत
OPPO Reno 10 Seriesआ गया मार्केट में धूम मचाने ओप्पो का नया स्मार्टफोन, लाजवाब मिलेंगे फीचर्स जाने क्या है कीमत
OPPO Reno 10 Series Price
हालांकि कंपनी ने अभी तक इन स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं साझा करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी रेनो 10 की कीमत 38,999 रुपए रखी सकती है. वहीं रेनो 10 प्रो की कीमत 44999 रुपए और रेनो 10 प्रो+ की कीमत 59,999 रुपए तक जा सकती है. इसके अलावा कंपनी OPPO Enco Air 3 Pro की बॉक्स कीमत 7,999 रुपए होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ओप्पो का आने वाला नया रेनो 10 सीरीज आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
OPPO Reno 10 Seriesआ गया मार्केट में धूम मचाने ओप्पो का नया स्मार्टफोन, लाजवाब मिलेंगे फीचर्स जाने क्या है कीमत
OPPO Reno 10 Seriesआ गया मार्केट में धूम मचाने ओप्पो का नया स्मार्टफोन, लाजवाब मिलेंगे फीचर्स जाने क्या है कीमत
oppo reno 10 seris rem rom
इसके साथ ही रेनो 10 सीरीज के स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट में परिस्कोप कैमरे नहीं दिया जाएगा. इसके स्थान पर इन स्मार्टफोन में 32MP टेलीफोटो लेंस उपलब्ध कराया जाएगा. रेनो 10 प्रो डुओ मॉडल में कंपनी 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन दे सकती है. वहीं बेस मॉडल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज प्रदान कराया जा सकता है।