Homeautomobileयुवाओ की डिमांड पर Oppo आपके लिए लेकर आया है रेनो 9A...

युवाओ की डिमांड पर Oppo आपके लिए लेकर आया है रेनो 9A स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर के साथ मचाएंगा धमाल  जाने डिटेल्स 

युवाओ की डिमांड पर Oppo आपके लिए लेकर आया है रेनो 9A स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर के साथ मचाएंगा धमाल  जाने डिटेल्स  ओपो के स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के लिए फेमस है। इस बार ओपो ने रेनो 9A पेश किया है जिसमें 8GB की बढ़िया रैम मिलती है।इसका ख़ास फीचर ये है कि स्टोरेज मेमोरी से भी 8GB रैम की तरह यूज किया जा सकता है. ऐसे में देखा जाए तो रैम 16GB तक हो जाती है।

युवाओ की डिमांड पर Oppo आपके लिए लेकर आया है रेनो 9A स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर के साथ मचाएंगा धमाल  जाने डिटेल्स

oppo reno 9 3

युवाओ की डिमांड पर Oppo आपके लिए लेकर आया है रेनो 9A स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर के साथ मचाएंगा धमाल  जाने डिटेल्स

इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा मेन सेंसर के रूप में है जो कि ट्रिपल कैमरा सेटअप में मिलता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 695 5G SoC है। ओपो रेनो 9ए में 6.4 इंच फुलएचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।

यह भी जाने :-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा शुरू की गई नारी सामान योजना क्या है ,और इसका फॉर्म कब भरा जाएंगे देखे पूरी जानकारी

Oppo Reno 9A Best Battery

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth 5.1, Wi-Fi, NFC, OTG, बीडू, 3.5mm जैक, GPS, GLONASS, USB Type-C आदि का सपोर्ट है। फोन को IPX8 रेटिंग के माध्यम से वॉटर रसिस्टेंट बनाया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है जो सिक्योरिटी बढ़ाता है। यह इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होकर आता है। फोन में 5000एमएएच बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग है।

 Oppo Reno 9A Best Price 

स्मार्टफोन की सेल 22 जून से शुरू होने वाली है। इसकी कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए JPY 41,980 (लगभग 25,000 रुपये) है। यह मून व्हाइट और नाइट ब्लैक शेड्स में आता है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Rakuten, YMobile, और Iijmio आदि पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

OPPO Reno 9 series 1
युवाओ की डिमांड पर Oppo आपके लिए लेकर आया है रेनो 9A स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर के साथ मचाएंगा धमाल  जाने डिटेल्स

इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित कलर ओएस 13 देखने को मिलता है। प्रोसेसिंग के लिए Adreno A61 जीपीयू दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर है। क्लोजअप शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का मेक्रो शूटर भी इसमें दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का काम 16 मेगापिक्सल का कैमरा करता है जो फ्रंट में मौजूद है।

यह पढ़े :-

Automobile News:हुंडई की इस लग्जरी कार का सस्ता वैरिएंट लॉन्च, हजारों रुपए घटा दी कीमत; फीचर्स भी दे दिए ताबड़तोड़

MP में आई छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी ग्रीष्मावकाश,अब 1 जुलाई में खुलेंगे कक्षा 5वीं तक के प्राथमिक विद्यालय जाने पूरी डिटेल्स

युवाओ की डिमांड पर Oppo आपके लिए लेकर आया है रेनो 9A स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर के साथ मचाएंगा धमाल  जाने डिटेल्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular