Homeब्रेकिंग न्यूज़Onion Price सरकार ने प्याज की बड़ती कीमतों को देख कर लिया...

Onion Price सरकार ने प्याज की बड़ती कीमतों को देख कर लिया बड़ा फैसला, जाने डिटेल 

Onion Price सरकार ने प्याज की बड़ती कीमतों को देख कर लिया बड़ा फैसला, जाने डिटेल, बड़ती महगाई को लेकर आज कल लोगों काफी ज्यादा परेशान हो गए है दरअसल अब आम लोगों को टमाटर और प्याज की बढ़ती कीमतों से काफी राहत मिलेगी। जी हां सरकार ने ब्याज की कीमत की अंशाका के मद्देनजर बड़ा कदम बड़ाया है। प्याज की कीमत में इजाफा के बीच में घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया गया है। अगर इन दिनों टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद प्याज की बढ़ती कीमतों से काफी परेशान हैं तो इस खबर को डिटेल से पढ़ें।

ae1dd12aba3fbd4bf23b71f3c5982462
Onion Price सरकार ने प्याज की बड़ती कीमतों को देख कर लिया बड़ा फैसला, जाने डिटेल

यह भी पढे:-Onion Price अब प्याज के रेट ने पकड़ी रफ्तार, टमाटर का मार्केट से राज खत्म करने आ गया प्याज, जाने कीमत 

प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 फीसद शुल्क 

फाइनेंशियल डिपार्मेंट ने निर्यात शुल्क नोटिफिकेशन के द्वारा 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया है। सरकार ने इससे पहले प्याज के निर्यात को कम करने के लिए मिनिमम शुल्क का इस्तेमाल किया था। बहराल इस साल पहली बार एक्पोर्ट शुल्क बढ़ा बढ़ाया गया है। इस साल 1 अप्रैल से 4 अगस्त के बीच देश से 9.75 लाख टन प्याज तो एक्सपोर्ट किया गया है।

8459e2596ae31e650cad811d28fd801b
Onion Price सरकार ने प्याज की बड़ती कीमतों को देख कर लिया बड़ा फैसला, जाने डिटेल

खरीदारों के मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह कहते हैं कि आने वाले प्योहार के सीजन को देखते हुए घरेलू मार्केट की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 फीसद शुल्क लगाने का फैसला लिया है। सिंह कहते हैं कि ये भी देखा जा रहा है कि हाल ही के दिनों में एक्सपोर्ट में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि प्याज की फुटकर कीमत दिल्ली में बढ़कर 37 रुपये प्रति किलो हो गई है।

यह भी पड़े:-MP Onion Mandi Rate मध्यप्रदेश की मुख्य कृषि उपज मंडी में प्याज के भाव ने मचाया तहलका सीहोर नासिक के प्याज ने किया व्यापारियों को मालामाल जानिए आज के भाव

Onion Price सरकार ने प्याज की बड़ती कीमतों को देख कर लिया बड़ा फैसला, जाने डिटेल 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular